आशु पंडित की रिर्पोट
- अध्यक्ष पद के लिए 13 तो सभासद पद के लिए 68 किये गये नामांकन।
- जुलूस के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केशरी ने किया था नामांकन।
- दो – दो सेट में दाखिल किया था नामांकन।
- पत्नी रंजना केशरी ने भी किया था एक सेट में नामांकन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर पंचायत चकिया से अध्यक्ष पद के लिए किये गये नामांकन में से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केशरी का नामांकन मंगलवार को रिटर्निग आफिसर ने खारिज कर दिया। सबसे दिलचस्प पहलू तो यह रहा कि नामांकन उम्र कम होने के कारण खारिज किया गया। वही बता दे कि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कितनी बडी त्रुटि हुई कि पार्टी के पदाधिकारियों ने यह भी नही देखा कि आखिर जिसे पार्टी प्रत्याशी बनाने जा रही है उसकी उम्र क्या है। क्या वह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सारी अर्हताए पूरी करता है कि नही।
टिकट तो दे दिया यह भी जानकारी नही कर पाये कि क्या वह उसकी सारी अर्हताए तो पूरी करता है
लेकिन नही यहाँ तो केवल टिकट देना था जिसकी जितनी पकड थी टिकट लिया। वही बता दे कि चकिया नगर अध्यक्ष रहे श्री प्रकाश मिश्रा जो लगातार टिक्ट की मांग भी कर रहे थे उन्हे पार्टी ने प्रत्याशी नही बनाया था। वही बता दे अब कोई भी कांग्रेस के सिम्बल पर नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष पद पर चुनाव नही लड सकेगा।
सूर्य प्रकाश ने दो सेट में किया था पर्चा दाखिल व पत्नी ने एक सेट में
सूर्य प्रकाश केशरी ने दो सेटो में अपना पर्चा दाखिल किया था। वही उसकी पत्नी रंजना केशरी ने निर्दल के रूप मे एक सेट पर्चा भरा था लेकिन दोनो की उम्र अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार तय की गई उम्र सीमा से कम रही जिसके कारण उनका पर्चा निरस्त हो गया।