सपा से बागी हुए रमेश गुप्ता ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता‚ कहा 30 वर्षो से रहा भा ज पा कार्यकर्ता

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की सरगर्मी चरम पहुॅचनी प्रारम्भ हो गई है। अभी गुरूवार को प्रत्याशियों के पर्चा वापसी के साथ ही नगर पंचायत में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। चकिया नगर पंचायत में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ ही साथ उसकी पत्नी का भी जहां पर्चा निरस्त हो गया वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पर्चा वापस ले लिया। इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी किरण गुप्ता, चंदा जायसवाल, रमेश गुप्ता और रीता चौबे ने अपना नामांकन वापस लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी कर रहे जोर आजमाइश

  • भाजपा- गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट
  • सपा – मीरा जायसवाल
  • बहुजन समाज पार्टी- कैश खान
  • जन अधिकार पार्टी- अफसाद खां
  • निर्दल- रवि प्रकाश चौबे
  • निर्दल- अशोक गांधी

सभासद के लिए भा ज पा से 12, सपा से 11, बसपा से 2, आम आदमी पार्टी के सात, जन अधिकार पार्टी से तीन और निर्दल प्रत्याशी के रूप में 26 प्रत्याशी मैदान में

बता दे कि नगर पंचायत चकिया में नगर के 12 वार्डों में कुल 68 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया था,
जिसमें 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया,5 प्रत्याशियों द्वारा दूसरे सेट में भरा गया पर्चा स्वतः निरस्त हो गया।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

वर्तमान में कुल 57 प्रत्याशी कर रहे दावेदारी

  • वार्ड नंबर 1 इंदिरा नगर
  • 1-भाजपा -बादल सोनकर
  • 2-सपा- अनिल सोनकर
  • 3-निर्दल- रामबाबू सोनकर
  • वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर
  • 1-भाजपा – कंचन
  • 2-जन अधिकार पार्टी – पिंकी बीएसपी- शाहिन
  • 3-निर्दल-प्रमिला
  • 4-निर्दल – ममता
  • वार्ड नंबर 3 – शमशेर नगर
  • भाजपा-सुनीता
  • सपा -सरिता
  • आम आदमी पार्टी- लालती
  • निर्दल- मीरा
  • वार्ड नंबर 4 कबीर नगर
  • 1-भाजपा- संदीप
  • 2-सपा – मनोज
  • 3-बीएसपी- सुरेंद्र
  • 4-जन अधिकार पार्टी- सुनीता
  • 5-कांग्रेस- मिथिलेश कुमार
  • 6-आम आदमी पार्टी- ज्ञान निर्दल-
  • 7-अश्वनी,
  • 8-केसरी नंदन
  • 9-,विशाल
  • वार्ड नंबर 5 मां काली नगर
  • 1-भाजपा-रवि कुमार
  • 2-सपा- कल्लू चौहान
  • 3-सुहेल देव- किशन
  • 4-निर्दल- अभिलाष,
  • 5-चन्दा देवी,
  • 6-पंकज श्रीवास्तव,
  • 7-रमेश गुप्ता,
  • 8-शानमती
  • वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पश्चिमी
  • 1-भाजपा मीना विश्वकर्मा
  • 2-आम आदमी पार्टी- केदारनाथ
  • 3-सपा- फरदीन
  • 4-निर्दल- धर्मेंद्र,
  • 5-भूपेंद्र जायसवाल
  • वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन पश्चिमी
  • 1-भाजपा- उमेश कुमार
  • 2-आम आदमी पार्टी- उमेश शर्मा
  • 3-समाजवादी पार्टी- सुनील कुमार
  • वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर
  • 1-भाजपा- राजू सैनी
  • 2-सपा- बृजेश
  • 3-कांग्रेस- हसनु उर्फ हसन
  • 4-निर्दल- विजय
  • वार्ड नंबर 9 विभूति नगर
  • 1-भाजपा- ज्योति गुप्ता
  • 2-सपा- रीता देवी
  • 3-आम आदमी पार्टी- आरती देवी
  • वार्ड नंबर 10 चौक
  • 1-भाजपा अनुराग जायसवाल
  • 2-सपा- कमलेश
  • 3-आम आदमी पार्टी- अरविंद कुमार
  • 4-कांग्रेस- विनीता प्रजापति
  • 5-निर्दल – मोहम्मद ताहिर,
  • 6-राजनिता
  • वार्ड नंबर 11 लाल बहादुर शास्त्री नगर
  • 1-भाजपा अनिल केसरी-
  • 2-सपा- अमरदीप
  • 3-निर्दल- सुनील कुमार
  • वार्ड नंबर 12 शक्तिनगर
  • 1-सपा- आफरीन
  • 2-कांग्रेस- चंदा
  • 3-भाजपा – राधा

नगर निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद और सभासद पद के प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है।अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशियों ने जहां अपना नामांकन वापस ले लिया वही सभासद पद पर 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

रमेश गुप्ता गये भा ज पा में अजय गुप्ता की सपा में हुई घर वापसी

वर्तमान में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी से गौरव श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी से पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी से कैश खान, जन अधिकार पार्टी से अफसाद खान और निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूर्व चेयरमैन पति रवि प्रकाश चौबे दावेदारी कर रहे हैं।

आप के सिम्बल पर नामांकन किये ब्यापारी नेता अजय गुप्ता ने उठाया पर्चा‚ हुई सपा में घर वापसी

इसके इतर सपा से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी के सिंबल पर नामांकन करने वाले व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट की मौजूदगी में अपना पर्चा वापस लेते हुए समाजवादी पार्टी में वापस हो गए। वही निर्दल प्रत्याशी उनकी पत्नी किरण गुप्ता ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले सपा नेता रमेश गुप्ता ने भी भाजपा के विधायक कैलाश आचार्य व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की मौजूदगी में अपना पर्चा वापस लेते हुए भाजपा में अपनी घर वापसी कर ली।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow


इसके अलावा निर्दल प्रत्याशी चंदा जायसवाल, रीता चौबे ने भी अपना नामांकन वापस कर लिया। कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सूर्य प्रकाश केसरी और निर्दल प्रत्याशी रही उनकी पत्नी रंजना केसरी की उम्र कम होने से दोनों का पर्चा निरस्त कर दिया गया था।

वैभव मिश्रा सहित पाँच ने लिया पर्चा वापस

इसके अलावा सभासद पद पर कुल 57 प्रत्याशी दावेदारी कर रहे हैं। जिसमें नामांकन वापसी के आखिरी दिन वार्ड नंबर 1 से केसरी नंदन, वार्ड नंबर 3 से ममता देवी, और वार्ड नंबर 4 से विजय कुमार दीपा देवी, वार्ड नंबर 5 से वैभव मिश्रा, वार्ड नंबर 12 से निर्दल प्रत्याशी जानकी देवी ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं 5 प्रत्याशियों द्वारा दो सेट में किए गए नामांकन स्वतः अपने से निरस्त हो गए।