निकाह से इंकार करने पर प्रेमी मौलवी को जड़ा थप्पड़:झाड़-फूंक के बहाने युवती से बढ़ी थी नजदीकियां, दोनों हो गए थे फरार देवरिया में निकाह से इंकार करने पर एक प्रेमिका ने थाना परिसर में पहुंचकर प्रेमी मौलवी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस और प्रेमिका के साथ पहुंचे लोगों के बीच तू तू मैं मैं शुरू गई।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
देवरिया। देवरिया जिले में एक अजीबोगरीब हैरान करने वाला मामला सामने आया है। निकाह से इन्कार करने पर एक प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी मौलवी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस और प्रेमिका के साथ पहुंचे लोगों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
मामला बढ़ता देख क्षेत्र में निकले इंस्पेक्टर भी थाने पहुंच गए और प्रेमिका पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। उधर, इंस्पेक्टर की मौजूदगी में प्रेमी युगल निकाह करने के लिए राजी हो गए। इसके बाद परिजन प्रेमी युगल के निकाह की तैयारी में जुट गए। हालांकि पुलिस ने प्रेमी मौलवी का शांतिभंग में चालान भी किया है।
शादी सुदा मौलवी बिहार का रहने वाला
यह पूरा मामला जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित मस्जिद का है। बताया जा रहा है कि मस्जिद की देखरेख के लिए बिहार के दरभंगा जिले के एक शादीशुदा मौलवी को 6 महीने पहले स्थानीय लोगों ने रखा था। ढाई महीने पहले गांव निवासी अल्पसंख्यक परिवार की एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मस्जिद के मौलवी के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। मौलवी ने युवती पर शैतान का साया बताकर दस हजार रुपये की मांग की।
झाड़-फूंक के बहाने बढ़ी नजदीकियां
झाड़-फूंक के बहाने मौलवी और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। प्रेमी मौलवी युवती को लेकर फरार हो गया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने मौलवी की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों को खामपार थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया।
मौलवी के भागने की सूचना पर युवती पहुॅची थाने और जड़ दिया जोरदार थप्पड़
युवती से किसी ने कह दिया कि पुलिस मौलवी को छोड़ रही है, वह भागने की फिराक में है। यह सुनते ही युवती परिजनों के साथ थाने आ धमकी और मौलवी के पास पहुंचकर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह देख पुलिस अवाक रह गई।
थाने में हुई इस वारदात से पल्ला झाड़ते हुए पुलिस अब यह कहते नजर आ रही है कि युवती थप्पड़ जड़ने का प्रयास कर रही थी तब तक उसे महिला कांस्टेबलों ने पकड़ लिया। उधर, मौलवी को थप्पड़ जड़ने के बाद युवती के घरवालों और पुलिस में नोकझोंक शुरू हो गई थी।
पुलिस की दखलंदाजी से दोनों निकाह करने के लिए हुए राजी
मामला बढ़ता देख क्षेत्र में निकले इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह भी पहुंच गए। दोनों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौलवी पहले से शादीशुदा है। युवती भी बालिग है। बातचीत के दौरान दोनों निकाह करने के लिए राजी हो गए हैं। मौलवी का शांतिभंग में चालान भी कर दिया गया है।