[smartslider3 slider=”2″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़ । चार वर्षीया बच्ची को एक युवक उठा कर भागने लगा। बच्ची की मां ने छत से देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों ने बच्ची को लेकर भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाने के बाद ग्रामीणों ने युवक की जम कर पिटाई की। फिर बच्चा चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला जिले के युसूफपुर खानपुर गांव स्थित ननिहाल में घर के बाहर खेल रही बच्ची को ले जाने का है।

[smartslider3 slider=”7″]

घर के बाहर चबूतरे पर खेल रही बच्ची को उसका मुह दबाकर लेकर लगा भागने

सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव निवासी शाह आलम की पत्नी अपने चार वर्षीया बच्ची फातिमा को लेकर ईद मनाने के लिए अपने मायके फूलपुर कोतवाली के युसूफपुर खानपुर गांव गई थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे फातिमा ननिहाल में घर के सामने चबूतरे पर खेल रही थी।

इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा युवक बच्ची को उठाया और उसका मुंह दबाकर भागने लगा। संयोग था कि मकान की छत पर फातिमा की मां मौजूद थी। उसने पूरा घटनाक्रम देख लिया। फातिमा के मां ने शोर मचाया तो परिवार व गांव के लोग बच्ची की चोरी कर भाग रहे युवक का पीछा करना शुरू कर दिया।

[smartslider3 slider=”4″]

पुलिस ने पकड़े गए युवक को किया अपनी कस्टडी में

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के कब्जे से मिले बैग में दो बोतलों में रखे ज्वलनशील तरल पदार्थ, कोयला, मोरपंख, चाकू तथा अन्य सामान बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पुलिस जुटी है।