खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। नगरीय निकाय चुनाव का चकिया में हाई बोल्टेज पारा तेजी से चढ रहा है।इस क्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय मैदान में सपा से टिकट न मिलने पर उतरे रवि चौबे को कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है। रवि चौबे पिछले चुनाव में सपा के उम्मीदवार थे। लेकिन इस बार टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे है।कांग्रेस के पदाधिकारियों की अज्ञानता के कारण उसके प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केशरी का पर्चा निरस्त हो गया था। जिसके बाद कांग्रेस के पास कोई भी विकल्प शेष नही रह गया था ऐसे में निर्दलीय के रूप में रवि प्रकाश चौबे को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। ऐसे में कांग्रेस का मानना है कि रवि चौबे चेयरमैन के चुनाव में कांटे की टक्कर दे सकते है।

अभी भी आधे दर्जन प्रत्याशी मैदान में ‚चतुष्कोणीय संर्घष की सम्भावना

आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे है। जिसमें भाजपा से गौरव श्रीवास्तव, सपा से मीरा जायसवाल, बसपा से कैश खान, जन अधिकार पार्टी से अफसार अहमद और निर्दल रवि प्रकाश चौबे शामिल है। इसके अलावा सदाबहार अशोक गांधी भी लोगों के बीच अध्यक्ष पद पर ताल ठोक रहे हैं। वही पिछले दिनों कम उम्र होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पर्चा वापसी से पूर्व जांच पड़ताल के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केसरी का पर्चा खारिज कर दिया था। जिससे कांग्रेस चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं लड़ पाई।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

पार्टी ने उम्र कम के प्रत्याशी का करवाया था नामांकन जो हुआ था खारिज

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा रविवार को रवि प्रकाश चौबे के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कम उम्र होने के कारण यहां का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाया है। जिसकी वजह से निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे रवि प्रकाश चौबे को भरपूर समर्थन दिया गया है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी चलने का काम करेगी।
इस दौरान श्री प्रकाश मिश्रा‚राहुल राज चौबे, रोहित राज चौबे, ऋषि प्रकाश चौबे, विजय तिवारी, शिव तपस्या तिवारी, श्रीकांत पाठक, राममूर्ति गुप्ता, आजम खान, प्रेमचंद्र गुप्ता, असगर मिर्जा, बेचन प्रसाद मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow