UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश में महज 67 दिनों में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करके 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. नतीजों में हाईस्कूल के 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 75.12 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। हाईस्कूल में कुल 179 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, तो इंटर में यह संख्या 253 है. दोनों परीक्षाओं में कुल 432 छात्र टॉप-10 में शुमार रहे हैं।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महज 67 दिनों में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करके 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. नतीजों में हाईस्कूल के 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 75.12 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. सीएम योगी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने परीक्षाओं में राज्य स्तर और जनपद स्तर पर शीर्ष 10 में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की भी घोषणा की है. रिजल्ट के मुताबिक हाईस्कूल में कुल 179 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, तो इंटर में यह संख्या 253 है. दोनों परीक्षाओं में कुल 432 छात्र टॉप-10 में शुमार रहे हैं.

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

महत्वपूर्ण बात ये है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा सीबीएसई के 1 दिन बाद 16 फरवरी से शुरू हुई थी लेकिन यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई से पहले घोषित कर दिया गया, वह भी तब जब सीबीएसई की तुलना में यूपी बोर्ड में कई गुना छात्र अधिक हैं।

योगी सरकार ने बड़ा कीर्तिमान रचते हुए सिर्फ 67 दिनों के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों को बधाई दी है। योगी सरकार प्रदेश में व जिलों में प्रथम 10 स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी।
हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांसी सोनी ने 600 में 590 अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं, इंटर में महोबा के शुभ छापरा 500 में 489 अंक के साथ शीर्ष पर रहे हैं
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित करते हुए इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी. बोर्ड के निदेशक महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांसी सोनी ने 600 में 590 अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं, इंटर में महोबा के शुभ छापरा 500 में 489 अंक के साथ शीर्ष पर रहे हैं. बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 100 सालों के इतिहास में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि 1921 में बोर्ड के गठन के बाद पहली बार 1923 में बोर्ड परीक्षा का संचालन किया गया था. तब से अब तक सबसे कम समय में बोर्ड ने परीक्षाफल घोषित किया है. इससे पहले 2019 में सबसे कम समय में 27 अप्रैल को परीक्षाफल की घोषणा हुई थी. तब 7 फरवरी से परीक्षा की शुरूआत हुई और 89 दिन में परीक्षाफल घोषित किया गया. इस बार 16 फरवरी के बाद परीक्षाएं आयोजित कराई गईं और कुल 67 दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

मूल्यांकन में भी यूपी बोर्ड ने एक और इतिहास रचा
दिब्यकांत शुक्ल ने ये भी बताया कि 30 सालों में यह पहला अवसर रहा जब कोई पेपर न तो वायरल हुआ, न ही रांग ओपनिंग हुई, न ही कोई परीक्षा रद्द की गई और न ही सामूहिक नकल हुई. उन्होंने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा बोर्ड होने के नाते यह गौरव की बात है कि विगत 100 साल में यह पहला अवसर है जब सारे रिजल्ट पूर्ण हैं. पहले किसी न किसी वजह से कुछ रिजल्ट अपूर्ण रह जाते थे।

अति पिछडा जनपद चंदौली का जाने हाल कौन रहा टाप टेन में

चंदौली जनपद जो कि प्रदेश में अति पिछडा और नक्शल प्रभावित जिला रहा। यहा के छात्रों ने भी अपना परचम लहराया जिसमें हाईस्कूल में धानापुर की स्वेता यादव ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। जिसने 600 अंको में से 580अंक प्राप्त किया। वही अजय यादव ने 96.16 प्रतिशत तो तीसरे स्थान पर रितु त्रिपाठी चकिया तहसील मुख्यालय से सटे बैरी के आर एन इंटर कालेज की छात्रा रही जिसने 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही चौथे स्थान पर प्रिंस यादव और गनपति गुप्त ‚ पाँचवे स्थान पर सूरज यादव‚ राहुल यादव‚ के साथ ही चकिया के विशाल कुमार जायसवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वही जागृति गुप्ता रितिकेश निशादसिचिन प्रजापति ने ने छठा‚वसीम अहमद भरत कुमार‚ रूद्र प्रताप सिंह ने सातवा‚विपिन कुमार‚एहतेशाम अंसारी‚अनामिका‚अर्चना मौर्या ने आठवां स्थान प्राप्त किया। साथ ही नौवे स्थान पर आस्था यादव और आयुष कुमार रहे। वही दसवें स्थान पर कौस्तुभ मिश्रा रहै।

वही देखे इंटर में चंदौली में कौन रहा टाप टेन में शामिल

वही अगर इंटरमीडिएट की बात करें जनपद में जोया हयात और अंजलि ने प्रथम स्थान‚आदित्य कनौजिया ‚ज्ञान प्रताप सिंह‚पवन गुप्ता ने दूसरा स्थान‚अरतिमा और शालू पटेल ने तीसरा स्थान‚अभय‚भूपेन्द्र और अंकिता मौर्या ने चौथा स्थान‚राज ने पाँचवा स्थान‚शिवम सिंह ने छठा‚रितिमा शशिधर‚कोमल गुप्ता ने सातवां‚आस्था सिंह और शालू मौर्या ने आठवां‚काजल मौर्या और खुशी चौरसिया ने नौवा व प्रथमेश मौर्या ने दसवां स्थान प्राप्त किया। सबसे बडी ताज्जूब की बात यह रही कि चकिया क्षेत्र से सटे बैरी के आर एन इंटर कालेज के पाँच छात्र टाप टेन की सूची में शामिल रहे।

तय समय से पहले  हो गया उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी यूपी बोर्ड ने एक और इतिहास रचा है। यूपी बोर्ड के सभापति डॉ.महेंद्र देव  ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड की  उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हुआ था। उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रदेश में 258 केंद्र बनाए थे जिनमे कुल 3.19 करोड़ पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना था। इसके लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पूरा होने की तिथि 1 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन  बोर्ड ने एक दिन पहले यानी 31 मार्च, 2023 को ही मूल्यांकन पूरा कर लिया। यह भी एक कीर्तिमान है। ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था। मूल्यांकन केंद्रों के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में धारा 144 के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की नजरों के बीच पारदर्शी तरीके से मूल्यांकन संपन्न कराया गया।