तैयारियों का जायजा लिया और दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चंदौली सदर अंतगर्त पालीटेक्निक कालेज व केंद्रीय विद्यालय पं दीन दयाल उपाध्याय नगर का भ्रमण कर मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव व मतगणना सम्पन्न कराने के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारीगण को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव व मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करा लिया जाए । जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, बिजली, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए, जो कमियां हों उन्हें समय से ठीक करा लिया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी से तहसील पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका के सभी मतदान एवं मतगणना तथ्यों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी पं दीन दयाल उपाध्याय नगर, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खण्ड विकास अधिकारी नियामताबाद, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।