[smartslider3 slider=”2″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अन्तर्गत जनपद के समस्त नगरीय निकायों में अध्यक्ष / सदस्य पदों का निर्वाचन कराने हेतु दिनांक- 04.05.2023 को मतदान एवं दिनांक – 13.05.2023 को मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाना है। उक्त कार्यक्रम का जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा कवरेज कराये जाने हेतु जनपद के समस्त पत्रकार / छायाकार बन्धुओं को अवगत कराना है कि उपरोक्त मतदान एवं मतगणना दिवस को अपने मीडिया संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र /आई०डी० कार्ड द्वारा मीडिया कवरेज का कार्य किया जा सकता है।

[smartslider3 slider=”7″]

मीडिया कवरेज के दौरान माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करे पालन

मीडिया कवरेज के दौरान माननीय राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार निर्धारित दूरी का पालन आवश्यक रूप से किया जाय । प्रतिबन्धित स्थलों / मतदान स्थल / मतगणना कक्ष के अन्दर मीडिया कवरेज पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
मतदान दिवस को गैर प्रचार अभियान जोन अर्थात मतदान केन्द्रों से 100 मीटर के क्षेत्र में कोई साक्षात्कार आदि नहीं लिया जा सकता। इस दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारियों तथा पुलिस अधिकायिों के निर्देशों का पालन करना होगा।

[smartslider3 slider=”4″]