खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर‚चंदौली। पीडीडीयू नगर जंक्शन पर 10 नाबलिगों के साथ तीन मानव तस्करों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों तस्कर बिहार से बच्चों को साड़ी की फैक्टरी में काम कराने के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रेलवे सुरक्षा बल की ओर से ऑपरेशन आहट चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह गश्त कर रहे थे। प्लेटफॉर्म संख्या सात और 8 पर 10 नाबालिग बच्चे संदिग्ध हाल में बैठे दिखे।
सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले के ‚जिन्हे काम कराने के बहाने लाया गया
पूछताछ में पता चला कि तीन लोग बच्चों को अररिया बिहार से साड़ी की फैक्टरी में काम कराने के लिए वाराणसी ले जा रहे हैं। बच्चे सीमांचल एक्सप्रेस से आए थे और वाराणसी जाने की तैयारी में थे। बच्चों की निशानदेही पर मो. शाहजुद्दीन, निवासी मकियारपुर, वार्ड नं. 16 अररिया, मो. जुम्मन निवासी मकियारपुर, अररिया और मोहम्मद सकीम, निवासी वार्ड नं. दो, मकियारपुर, अररिया बिहार को गिरफ्तार बताया।
बरामद बच्चे किये गये चाइल्ड लाइन के हवाले
बरामद सभी बच्चे अररिया बिहार के निवासी हैं। आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। वहीं मानव तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।