- पूर्व चेयरमैन के बेटे को सीओ ने मारा था थप्पड़। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था।
- सी ओ अनिरूध्द सिंह के द्वारा पूर्व चेयरमैन के बेटे को सरेराह थप्पड़ मारने का वीडीओ सोशल मीडिया पर हो गया था वायरल।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश जायसवाल को सरेराह थप्पड़ मारने के मामले में सीओ अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने एएसपी विनय कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौपी है।
सी ओ के कृत्य को उच्चाधिकारियों ने भी लिया सज्ञान ‚ बढ सकती है परेशानी
सूत्रों का कहना है कि सीओ अनिरूद्ध सिंह के कृत्य का संज्ञान उच्चाधिकारियों ने भी लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में सीओ की परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि 3 मई को नगर पालिका के लिए हो रहे मतदान के दौरान पीडीडीयू नगर में दो पक्षों के लोगों ने धर्मशाला गली के समीप हंगामा किया था। इसी बीच भारी लाव लश्कर के साथ सीओ अनिरूद्ध सिंह मौके पर धमक पड़े।
खाकी पहने सीओ ने भी कानून को हाथ में ले लिया और एक जोरदार थप्पड़ रसीद किया था
इसी बीच सीओ ने सभी लोगों को मौके से हटाने का प्रयास किया, लेकिन किसी बात को लेकर लोग सीओ से ही बहस करने लगे। आरोप है कि पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के पुत्र अखिलेश सीओ को देख लेने की बात कहने लगे। ऐसे में खाकी पहने सीओ ने भी कानून को हाथ में ले लिया और एक जोरदार थप्पड़ अखिलेश को जड़ दिया।
आधे दर्जन सपाई लिए गये थे हिरासत में‚ए एस पी ने बताया साक्ष्य उच्चाधिकारियों को सौपे जायेंगेे
सीओ के तेवर देख पुलिस भी एक्शन में आ गई और छह सपाइयों को हिरासत में लिया। लेकिन सीओ के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग खाकी की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। ऐसे में घटना के तीन दिन बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है। एएसपी विनय सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद साक्ष्य सहित उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।