अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट
- झोपड़ी में आग लगने से जलने के कारण दुधारू गाय बछड़े की मौत
- आग लगने के कारण हजार रुपए नगद सहित गृहस्थ का सामान जलकर राख
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज‚चंदौली। संदिग्ध परिस्थितियों के कारणों से उक्त झोपड़ी से आग की तेज लपटें उठने लगी जिसे देख ग्रामीण शोर मचाते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े आग की लपटें इतनी तेज थी कि काफी प्रयास के बाद भी मड़ई में बधी गाय को बाहर नहीं निकाला जा सकता और दुधारू गाय एवं बछड़े की मौत हो गई लेकिन ग्रामीण किसी प्रकार गाय और बछड़े की बचाने के प्रयास किया लेकिन ग्रामीण असफल रहे।
काफी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया
शिकारगंज क्षेत्र अमरा दक्षिणी गांव के सत्यनारायण राजभर पिता स्वर्गीय खिचडू एवं बच्चे लाल राजभर पिता स्वर्गीय खिचडू के झोपड़ी में आग लगने से जलने के कारण दुधारू गाय बछड़े की मौत हो गई। लाख प्रयास के बाद भी गौ माता को बचाया नही जा सका‚उनके साथ बछडे ने भी दम तोड दिया। वही पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
मौके पर चौकी प्रभारी जनक सिंह कांस्टेबल सुधांशु विनय तिवारी ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।