खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। रविवार को मथेला नहर के पास से बलुआ थाने की पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को दबोच लिया। जिनके पास से तलाशी के दौरान 20 हजार नकद, एक तमंचा और एक बाइक बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों ने 28 अप्रैल को एक माइक्रो फाइनेंस के फील्ड अफसर से लूट की घटना को अंजाम दिया था।
तमंचे के बल पर दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की घटना को अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अंजाम देने की बात को स्वीकार किया।। धीना थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी सिद्धनाथ शर्मा एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड अफसर के रूप में कार्य करते थे। 28 अप्रैल को चहनिया की तरफ से लौटने के दौरान लूटरों ने महुआरी खास गांव के समीप तमंचे के बल पर उनसे 23700 रूपये लूट लिया।
खुफिया की सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों को दबोचा
इस मामले का मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई। इसी बीच रविवार को बलुआ थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि तीन लोग लूट की योजना बना रहे है। ऐसे में सूचना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच तीन संदिग्ध लोगों को दबोच लिया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों की शिनाख्त लोलापुर गांव निवासी गुलशन पांडेय, महुआरी के अमन सिंह और पपौरा के गौरव यादव के रूप में हुई।
लुटेरो ने स्वीकारा कि उन्होने ही दिया था घटना को अंजाम
पुलिस ने उनके पास से 20 हजार नकद, एक तमंचा और एक बाइक बरामद किया। पूछताछ के दौरान युवकों ने पिछले दिनों माइक्रो फाइनेंस के फील्ड अफसर से लूट की घटना को अंजाम देने का अपराध स्वीकार किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह, जयसिंह, अभिषेक शुक्ला, अभिनव कुमार गुप्ता, अरविन्द कुमार, मनीष सिंह, दिलीप राम, प्रदीप सिंह शामिल रहे।