[smartslider3 slider=”7″]

अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज‚चंदाैली। चकिया से सटे चकिया अहरौरा मार्ग बलिया कला के समीप उचेहरा माइनर के पास अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटने से मां की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी और बेटा दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये है। बॽ

बेटा‚ बेटी का इलाज चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में हो रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया तहसील के अंतर्गत रामसरला गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल से अहरौरा से आ रही महिला शांति देवी को नींद आने पर बाइक अनियंत्रित होकर उचेहरा माइनर के पास गड्ढे में गिर गई। गिरने से शांति देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी घासी विश्वकर्मा की मौकेहो गये है जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में कराया जा रहा है।

[smartslider3 slider=”4″]

परिवारीजनों को रो– रोकर बुरा हाल

मौके पर कोतवाल मिथिलेश तिवारी‚ शिकारगंज चौकी प्रभारी जनक सिंह‚ रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश रायचंद्र एवं प्रशासनिक अमला पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजने के साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई में लगी रही। बावजूद इसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल रहा।