[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। कोतवाली अंतर्गत पुरानी चकिया निवासी सतेंद्र उर्फ बबलू 34 वर्ष डीजे लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। देवतापुर गांव में शादी की रस्म के दौरान डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दबकर डीजे वाहन के चालक बबलू राम की मौत हो गई। हादसे के बाद से चालक के परिवार में कोहराम मचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजे वाहन अभी देवतापुर गांव के पास अभी पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर डीजे अचानक खाई में जा पलटी। जिससे सत्येंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची बबुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[smartslider3 slider=”4″]

परछन भी नही होने पाया और पलट गया डी जे वाहन‚खुशियां बदल गई मातम में

दूल्हे के परछन होने की तैयारी हो रही थी कि तभी बबलू डीजे वाहन को पीछे करने लगा। इस दौरान अनिंयित्रित होकर वाहन गड्ढे में पलट गया। चालक वाहन के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल चालक को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

मृतक के पत्नि व बच्चों का रो –रोकर बुरा हाल

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही  बबलू राम  की पत्नी सोनी और उसके तीन पुत्र ओमप्रकाश, लक्की, इंद्रदेव सहित काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड ‚ एम मात्र वही था कमाने वाला

परिजनों ने बताया कि बबलू किसी तरह से वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार को सिर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

सत्येंद्र के गांव वालों ने बताया कि डीजे वाहन चलाने के साथ-साथ सत्येंद्र मजदूरी का भी काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना से पुरानी चकिया में मातम छा गया।