khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसान बन्धु उठाये लाभ – जिलाधिकारी
  • नहरों की बेहतर सिल्ट सफाई व्यवस्था हो समय से सुनिश्चित- जिलाधिकारी
  • किसान भाइयों की समस्याओं का तुरन्त हो निस्तारण – जिलाधिकारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। किसान दिवस के दौरान उपस्थित कृषकों द्वारा अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसके समुचित समाधान के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कृषक कल्याण से संबंधित योजनाओं का समुचित लाभ मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास हो। किसान भाइयों की जो भी समस्याएं हों, अधिकारी उनका फौरन निस्तारण कराएं।

भुगतान की शिकायत पर तुरन्त भुगतान का आर एम ओ को दिया निर्देश

किसानों द्वारा धान क्रय का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने की शिकायत कि जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिये। कुछ सहकारी समितियों पर खाद, बीज की उपलब्ध नहीं होने की शिकायत पर निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ मानक के अनुसार किसानों को खाद, बीज आदि की उपलब्धता समय-समय पर सुनिश्चित कराया जाय।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोलों पर खराब लाइटों को तुरन्त दुरूस्त कराने का निर्देश

एक किसान प्रतिनिधि द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोलों पर लगी खराब लाइटों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द ही समस्या का समाधान निश्चित किया जाएगा। कांटा-जलालपुर माइनर की क्षतिग्रस्त पटरियों को दुरुस्त कराने एवं सिल्ट-सफाई कराए जाने की मांग की गई जिसके स्थाई समाधान के लिए संबंधित अभियंता को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

निराश्रित/छुट्टा पशुओं को अभियान चलाकर धर-पकड़ कर नजदीकी गो-आश्रय स्थल पर भेजा जाय

कतिपय किसानों द्वारा पशुओं से फसलों की क्षति किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित/छुट्टा पशुओं को अभियान चलाकर धर-पकड़ कर नजदीकी गो-आश्रय स्थल पर भेजा जाए। ट्रैक्टरों से सरिया(छड़) ले जाने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए समस्या के समाधान के निर्देश के निर्देश दिये। बैठक में बीमा कंपनी द्वारा फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को दिए जाने वाले फायदे के विषय में अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गये। किसानों द्वारा नहरों के संचालन की जानकारी हेतु अवगत कराने की बात रखी गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नहरों के संचालन का रोस्टर जनहित में जारी किया जाय।

हेड से टेल तक नहरों की सिल्ट-सफाई आदि का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसान दिवस की बैठक में आज जो भी बिंदु आए हैं, संबंधित अधिकारीगण उसका फौरन समाधान सुनिश्चित कराये। आने वाली खरीफ सीजन में धान की बुवाई के दृष्टिगत समस्त संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां सुनिश्चित रखें। हेड से टेल तक नहरों की सिल्ट-सफाई आदि का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

किसान भाई अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं

किसान बंधुओं से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना के लाभ के लिए किसान भाई अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं, ताकि दैवीय आपदा, ओलावृष्टि आदि पर किसानों को उनके फसलों की बीमा कंपनियों के माध्यम से समुचित क्षतिपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि समस्त किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड बनवा ले जिससे उनको विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एआर कापरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एक कृषक बंधु उपस्थित रहे।