आशु पंडित की रिपोर्ट
- नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्नीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया समर कैम्प का शुभारम्भ
- SRVS सिकन्दरपुर के समर कैंप में बच्चों ने खूब की मस्ती
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। सिकंदरपुर गांव स्थित SRVS स्कूल में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समर कैंप के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि समर कैंप बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाता है। बच्चों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाने का संचार करता है।
वाराणसी की एनडीआरएफ इंस्पेक्टर दीपक कमलिया सहित उनकी टीम ने बच्चों को सिखाएं कई हुनर
समर कैंप के दौरान बच्चों ने साहसिक खेल, स्विमिंग, रेन डांस, हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग,म्यूजिकल चेयर रेस, रेल की सवारी, आर्ट एंड क्राफ्ट, मिट्टी के बर्तन बनाना, नेट क्लाइंबिंग, सहित तमाम गतिविधियों में भाग लिया। इसके अलावा समर कैंप में वाराणसी की एनडीआरएफ इंस्पेक्टर दीपक कमलिया सहित उनकी टीम ने बच्चों को भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, सर्पदंश, हीट स्ट्रोक के दौरान सावधानी, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल मनीष खन्ना, एकेडमिक हेड सपना सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।