31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान वकील अनुज यादव ने 36 पेज की विस्तृत बहस दाखिल करते हुए आरोपी मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की थी जिस पर आज सोमवार को बहस होनी है‚ जिसके बाद फैसले की तारीख निश्चित की जायेगी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी । अवधेश राय हत्याकांड का केस अब फैसले की ओर है। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ विचाराधीन मुकदमे में गवाही और साक्ष्य पूरे हो गए हैं। आज केस में जिरह और बहस होगी। इसके बाद विशेष जज फैसले की तारीख तय करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को MP/MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। इस दौरान वादी पूर्व मंत्री अजय राय की तरफ से अधिवक्ता अनुज यादव ने 36 पेज की विस्तृत बहस दाखिल की। उन्होंने आरोपी पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिए जाने की गुजारिश की।
लिखित में दाखिल करनी है जवाबी बहस
उधर, मुख्तार अंसारी की तरफ से अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने लिखित बहस दाखिल करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने 22 मई को सुनवाई की तारीख दी थी। आज अभियोजन पक्ष को अपनी जवाबी बहस लिखित में दाखिल करनी है। वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से वकील अनुज यादव व विकास सिंह के साथ ही बचाव पक्ष भी लिखित बहस अदालत में दाखिल करेगा।