बहजोई थाना क्षेत्र में गांव चिरौली भगवंतपुर और करीमपुर घेर के बीच तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में ईटों से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खंदक में पलट गया।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
संभल । बहजोई थाना क्षेत्र में गांव चिरौली भगवंतपुर और करीमपुर घेर के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के प्रयास में ईटों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खंदक में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे तीन किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां एक किशोर ने उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय दम तोड़ दिया।
बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रण हो गया और ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे खंदक में जा घुसा
कैलादेवी थाना क्षेत्र में गांव करछली से शनिवार को बहजोई थाना क्षेत्र के गांव रफीपुर में बरात गई थी। जहां गांव से अमित 14 पुत्र धर्मवीर, संजय पुत्र बिशन लाल और ओमवीर उर्फ अन्ना पुत्र जयवीर भी बरात में गए थे। रविवार को बरात से वापस लौटे समय तीनों लोग किशोर गांव अतरासी स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर रुक गए।
स्वजन ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे तीनों किशोर वापस अपने गांव करछली को पैदल जाने लगे। इसी बीच पवांसा चौकी के नजदीक ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को तीनों ने रुकवा लिया और उसमें बैठकर घर की ओर चल दिए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली बहजोई थाना क्षेत्र में गांव चिरौली भगवंतपुर से कुछ दूर आगे गया ही था कि तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार बाइक आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रण हो गया और ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क किनारे खंदक में जा घुसा।
घायलों को 108 नम्बर एम्बुलेंश से पहुॅचाया हास्पीटल जहा चिकित्सक ने दो को किया रेफर ले जाते समय रास्तें में एक की मौत
हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे तीनों किशोर ईंटो के नीचे दब गए। जबकि ट्रैक्टर चालक और मजदूर कूद कर भाग गए। ट्रैक्क्टर पलटने से ईटों के नीचे दबे किशोरों को राहगीरों और ट्रैक्टर के सवार मजदूरों ने बमुश्किल बाहर निकाला। जहां किशोर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और पवांसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल तीनों किशोरों को उपचार के लिए संभल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दो की हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में अमित ने दम तोड़ दिया।