अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनाएगा स्वास्थ्य विभाग
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौलींं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोस्टमार्टम हाउस में कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रणाली का बटन दबाकर उद्धाटन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कंप्यूटराइज्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी।
कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इसके लिए जिले में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाथ से बनाई रिपोर्ट ही जारी करता था। जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करने वाले सभी डॉक्टरों को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट पर डॉक्टर का नाम, पद, अस्पताल और मोबाइल नंबर भी अंकित होगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाप उपस्थित रहे।