खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के कालिका धाम कालोनी में राजेश कुमार सिंह एडवोकेट के पुत्र पवन सिंह का चयन केंद्रीय परीक्षा एजेंसी SSC के तहत जूनियर इंजीनियर के पद पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में होने पर नगर सहित क्षेत्र में खुशी लहर दौड़ गई। उन्होंने 154 वीं रैंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की है।
बेटे का चयन होने से पूरे परिवार में खुशी की लहर
बेटे के चयन होने पर पिता राजेश कुमार एडवोकेट व माता दिपम सिंह, भाई अमन सिंह, भाभी सपना सिंह ने पवन को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी। बचपन से ही पवन होनहार छात्र रहें। उन्होंने आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज से 10 वीं की परीक्षा 84.17 प्रतिशत से उत्तीर्ण किये। इसके बाद चंदौली राजकीय पालीटेक्निक कालेज से 76.88 प्रतिशत से उर्त्तीण हुए। इसके बाद पवन ने बी-टेक की शिक्षा प्रयागराज से प्राप्त करते हुए 89.90 प्रतिशत अंक लाये।
बेटे ने सफलता का श्रेय परिवार सहित गुरूजनों को दिया
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर चयन होने पर लोग बधाई देते नजर आ रहे है। पवन ने इस सफलता का श्रेय अपने अधिवक्ता पिता राजेश कुमार सिंह व माता दिपम सिंह को देते हुए भाई व भाभी को दिया। कहा कि गुरुजनों के आर्शीवाद व अपनों से प्यार पाकर यह सफलता हासिल किये। पवन के बड़े भाई गुड़गांव की एक कंपनी में सीनियर सफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वही अमन की पत्नी सपना भी यूएसए की एक कंपनी में कार्यरत है।