त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट
चंदौली में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी:8 बाराती गंभीर रूप से घायल; सड़क पर बच्ची को बचाने के दौरान अनियंत्रित हुई बस चंदौली जिले में शनिवार सुबह बारातियों से भरी बस खाई में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। जिले में शनिवार सुबह बारातियों से भरी बस खाई में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने इन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों का इलाज शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। हादसा बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव के पास हुआ है। पुलिस का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी है। फिलहाल परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मासूम को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
बता दे कि इलिया क्षेत्र की बारात बस से वाराणसी गई हुई थी। शनिवार को सभी बाराती बस से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच उतरौत गांव के पास एक बच्ची दौड़ते हुए सड़क पर आ गई। बच्ची को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
बस पर लगभग 50 लोग थे सवाार
बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 के आसपास लोग सवार थे। जिसमें एक दर्जन लोगो को गंभीर चोट आई है। वहीं, घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगों ने पुलिस टीम को बुलाया। पुलिस ने घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाला। इसके बाद सभी 8 घायलों को शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पहुॅचे विधायक कैलाश खरवार‚उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद
वहीं, मौके पर चकिया‚बबुरी‚शहाबगंज की पुलिस के साथ ही चकिया विधायक कैलाश खरवार, चकिया एसडीएम ज्वाला प्रसाद और सीओ अनिरूद्ध सिंह भी पहुंचे थे। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते आठ लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस घटना के सभी तथ्यों की जांच में जुटी हुई है।
घायलों में आधे दर्जन लोगों की शिनाख्त हुई है। इसमें इलिया कस्बा के दीपू (25), राकेश(15), मदन(50), निबुलाल (35), कविन्द्र चौहान (35) और सुशील कुमार (17) शामिल हैं।