डेढ वर्ष में दो बार लग चुकी इस दुकान में आग‚ आखिर क्या है कारणǃ
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर से सटे ग्राम सिकन्दरपुर में शनिवार की रात करीब सात बजे के आस-पास माँ जगदम्बे शाड़ी घर एवं फैंसी वस्त्रालय में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकाराल रूप धारण कर लिया।विजली होने की वजह से आग बुझाने के प्रयास काफी नही किये गयें। अन्ततः विजली को फोन कर के कटवाया गया बावजूद इसके आग को काबू होता न देख् फायर बिग्रेड को सूचित किया गया।
हिम्मत नही दिखा सकी जनता आग रौद्र रूप देख‚फायर बिग्रेड के आने के बाद पाया गया आग पर काबू
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम केशरी की दुकान सिकंदरपुर बाजार में स्थित है जहा पर बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट से आग लग गयी जॊ देखते ही देखते भयानक रुप धारण कर लिया। जहा लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । लोगो ने आग बुझााने का प्रयास भी किया लेकिन लाइट चालू होने की वजह से आग बुझाने का प्रयास विफ़ल हो रहा था तब ग्रामीणों ने फ़ोन कर के पावर हाउस से लाइट कटवाया । तब ग्रामीणों द्वारा जाके प्रयास जारी हुआ फ़िर भी आग पे काबू न होते देख कर ग्रामीणों ने फ़ायर बिग्रॆड को सूचना दिया ।कुछ देर में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। तब ग्रामीणों एवम फायर बिग्रेड के सहयोग से जाकर कही आग पे काबू पाया गया।
लखों रूपये के नुकसान का अंदेश
दुकान में आग लगने से लाखो रुपए के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वही बता दे कि डेढ़ साल के अंदर में यह दूसरी बार लाईट शार्ट सर्किट के वजह से इसी दुकान में आग लगी ।इस बार आग लगने से पहले बलराम केसरी दुकान पर नहीं थे किसी काम से पंडित दीनदयाल नगर (मुगलसराय )गए थे दुकान पर उनकी पत्नी सुमन देवी व पुत्र अंश केशरी दुकान पर देख रहे थे।शाम के समय अचानक दूसरा मंजिल में रखे गए कपड़े वाले शोरूम से धुआं निकलने व कुछ जलने महसूस हुआ और देखते देखते भीषण आग बिकराल रूप ले लिया। आखिर बार – बार क्यों आग लग रही है। इसका कारण ज्ञात नही हो पाया है।