WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow
  • जामुन के पेड़ की मोटी टहनी के गिरने से अधिवक्ताओं के टीन शेड हुआ ध्वस्त
  • वादकारी व अधिवक्ताओं को आई चोटें
  • अधिवक्ताओं ने की टीन शेड दुरूस्त कराने की मांग

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। एक तरफ शपथ ग्रहण नगर पंचायत का माॅं काली मंदिर परिसर में चल रहा था वही दूसरी तरफ आये आंधी पानी ने अधिवक्ताओं के बने हाल में वंवडर मचा दिया। हुआ कुछ यू कि शुक्रवार की अपरान्ह लगभग चार बजे अचानक आई तेज आंधी पानी के चलते पहले तो उपजिलाधिकारी परिसर चकिया में बने अधिवक्ताओं के बैठने के लिए हाल पर आंधी के चलते उपजिलाधिकारी कार्यालय के उपर लगा हुआ टावर अचानक धराशाही हो गया और वह सीधे आकर अधिवक्ता हाल पर गिरा जिसके कारण वह टावर हाल पर लगे हुए टीन शेड को चोथते हुए अन्दर धस गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

अधिवक्ता और वादकारी को आई थी चोटें

जिसके चलते हाल में बैठे वादकारी व अधिवक्तााअेां को काफी चोटे भी आई। जिसमें एक वादकारी का तो सर ही फट गया जिसे कई टांके लगवाने पड़े । यही नही कई अधिवक्ताओं को भी चोटे आई है। वही दूसरी तरफ गेट न के तरफ अधिवक्ताओं के बैठने की जगह पर जामुन के पेड़ की मोटी टहनी टूटकर गिर जाने से वहा भी अफरा तफरी मच गई।जिससे वहा पर अधिवक्ताओं के लगे टीन शेड ध्वस्त हो गये। जिसके कारण उनके बैठने की जगह शेड वीहिन हो गई। ऐसा सब पलक झपकते हुआ । यह तो गलीमन थी कि काफी अधिवक्ता शपथ ग्रहण में चले गये थे नही तो भारी घटना हो सकती थी। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि टीन शेड की अतिशिघ्र मरम्मत कराई जाय। वही टावर को व जामुन के पेड के गिरने के बाद अभी तक उसे दुरूस्त नही कराया गया है।