LIVEजडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जमाकर चेन्नई को जिताया:पांचवीं बार चैंपियन बनी CSK, धोनी ने की रोहित शर्मा की बराबरी चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया।

  • धोनी की चेन्नई ने गुजरात को DSL मेथड से 5 विकेट से हराया
  • वर्षा बाधित मैच में चेन्नई को मिला था 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य
  • CSK ने आखिरी ओवर की ओखिरी गेंद पर जीता मैच

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

स्पोर्ट्स्

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा के मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर लगाए गए विनिंग चौके के दम पर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीनते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जबकि गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे।

जब आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, मोहित ने अटका दी थी CSK की सांस

आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों में 3 रन बने तो चेन्नई के चाहने वालों में मातम छा गया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाते हुए चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया। विनिंग शॉट खेलने के बाद उनका जश्न देखते बन रहा था, दूसरी ओर मोहित शर्मा निराश थे। गुजरात टाइटंस निराश थी। जडेजा 6 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रनों पर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे 21 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

25 गेंद पर 47 रन बनाने वाले डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार विजेता बनाया है। अब धोनी भी चेन्नई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। चेन्नई ने इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था।

यहाँ से प्रारम्भ हुए सबसे पहले मैच के टर्निंग पॉइंट्स

1. साई सुदर्शन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात से साई सुदर्शन ने 47 बॉल पर 96 रन की पारी खेली। उन्होंने ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। उनकी पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 214 रन बनाए।

2. कॉन्वे-गायकवाड की पार्टनरशिप
15 ओवर में 171 रन के रिवाइज्ड टारगेट का पीछा करने उतरी CSK को ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने 74 रन की पार्टनरशिप की।

3. नूर और मोहित की बॉलिंग
दूसरी पारी में नूर अहमद और मोहित शर्मा ने गुजरात को मैच में बनाए रखा। नूर ने 3 ओवर में महज 17 ही रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं मोहित ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।

4. CSK के बैटर्स का केमियो
ओपनर्स की शानदार शुरुआत के बाद CSK के 3 बैटर्स ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। वहीं शिवम दुबे 21 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 27, अंबाती रायडु ने 19 और जडेजा ने 15 रन बनाए। इन सभी की पारियों के दम पर चेन्नई ने 15 ही ओवर में 171 रन का टारगेट हासिल कर लिया।

विकेट को तरसे CSK के बॉलर्स
चेन्नई के गेंजबाजों को 19 ओवर तक 2 ही विकेट मिले। दीपक चाहर ने साहा और रवींद्र जडेजा ने गिल को पवेलियन भेजा। आखिरी ओवर में मथीश पथिराना ने 2 विकेट लिए।

बारिश के कारण 2 घंटे तक खेल रुका
9:20 बजे पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी आधे घंटे की देरी से शुरू हुई। बीच में 10 मिनट तक आर्टिस्ट विवियन डिवाइन ने परफॉर्म किया। इस कारण दूसरी पारी 20 मिनट की देरी से 9:55 बजे शुरू हुई। लेकिन 3 गेंद बाद ही बारिश आ गई।

बारिश 15 मिनट ही हुई, लेकिन ग्राउंड गीला होने के कारण रात 12:10 बजे दूसरी पारी शुरू हुई। 5 ओवर कम हुए और CSK को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला।

धोनी ने खेला 250वां मैच
धोनी का यह IPL में 250वां मैच है, वह ऐसा करने वाले पहले ही खिलाड़ी बने। उनके बाद रोहित शर्मा ने 243 और दिनेश कार्तिक ने 242 मैच खेले हैं।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow