असम के गुवाहाटी में आज सुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी की पिकअप से टक्कर होने के कारण इंजीनियरिंग के सात स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई और छह अन्‍य घायल हो गए. हादसा शहर के जलुकबारी फ्लाईओवर के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक, सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से टकरा गई

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
एजेंशिया। असम के गुवाहाटी में आज सुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी की पिकअप से टक्कर होने के कारण इंजीनियरिंग के सात स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई और छह अन्‍य घायल हो गए. हादसा शहर के जलुकबारी फ्लाईओवर के पास हुआ।

तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से टकरा गई

पुलिस के मुताबिक, सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार एसयूवी डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो एसयूवी में 10 लोग सवार थे. एसयूवी और पिकअप के बीच हुई दुर्घटना के बाद दोनों वाहन पहचान में नहीं आ रहे थे।  इससे दुर्घटना की भीषणता को समझा जा सकता है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, "वाहन में सवार 10 छात्रों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई." घायलों में तीन अन्‍य छात्र और पिकअप में सवार तीन यात्री शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
मृत छात्रों की पहचान डिब्रूगढ़ के इमोन बरुआ, शिवसागर के कौशिक मोहन, गुवाहाटी के अरिंदम भुवाल, गुवाहाटी के न्योर डेका, नागांव के उपांगशु सरमा, माजुली के राजकिरण भुयान और मंगलदोई के कौशिक बरुआ के रूप में हुई है. 
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

घायलों को हर सम्भव सरकारी सहायकता की जायेगी प्रदान

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मौतों पर दुख जताया है।  मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "जलुकबारी में सड़क दुर्घटना में नौजवानों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है." 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मौतों पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "जलुकबारी में सड़क दुर्घटना में नौजवानों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है."