• मुख्य विकास अधिकारी ने दिलाई पौधरोपण के लिए शपथ
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य का आवंटन स्वीकृत है वह अपने चिन्हित स्थलों का गड्ढा खुदान सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट से अवगत कराएं। जनपद हेतु वर्ष-2023 में हमने विभाग द्वारा कराए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य 6230388 पौधरोपण कराया जाना है।

सभी विभागों को निर्धारित किये गये पौधरोपण का लक्ष्य

वन विभाग को 3661 900 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण विभाग 351582, ग्राम्य विकास 1313480, राजस्व विभाग 149520, पंचायती राज विभाग 149520, नगर विकास विभाग 19740, लोक निर्माण विभाग 10640, कृषि विभाग 251660, उच्च शिक्षा विभाग 20300, स्वास्थ्य विभाग 11200, रेलवे विभाग 22540, उद्यान विभाग 165696, पुलिस विभाग 7000, सहित जनपद के 27 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।साथ में शपथ भी दिलाई गई।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

जन जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से की गई चर्चा

बैठक के दौरान जिला गंगा समिति की विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे वनीकरण, घाटों पर नियमित साफ-सफाई, गंगा में प्रवाहित होने वाले प्रदूषित नालों को टाइपिंग, जन जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।

ई-वेस्ट प्रबंधन के निस्तारण की समीक्षा के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बैठक के दौरान जिला पर्यावरण समिति की बैठक पर चर्चा करते हुए बाकी बायोमेडिकल अपशिष्ट का निस्तारण बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जाय। ई-वेस्ट प्रबंधन के निस्तारण की भी समीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में निर्देश दिए गए हैं उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित होगा और इससे बेहतर कार्रवाई संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी श्री रणवीर मिश्रा, डीसी नरेगा, उप निदेशक कृषि, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।