खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।:शहीद अवधेश यादव की विरांगना शिल्पी यादव ने फीता काटकर किया । सीआरपीएफ के जवानों के परिवार को मिलेगी सुविधाएं।
संगठन के माध्यम से चलाया जायेगा तैनात कर्मियों के परिवारों के लिए कार्यक्रम
चकिया के सोनहुल में बने सीआरपीएफ कोर ग्रुप सेंटर में मंगलवार को क्षेत्रीय केंन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिवार कल्याण संघ(कांवा) का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ पुलवामा में शहीद अवधेश यादव की विरांगना पत्नी शिल्पी यादव ने किया। इस संगठन के माध्यम से सीआरपीएफ में तैनात कर्मियों के परिवारों के लोगों का कल्याण और उनके उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा।
महिलाओं के कौशल विकास और आत्म निर्भर बनने के लिए चलाए जाते है कार्यक्रम
ज्ञात हो कि प्रत्येक सीआरपीएफ के सेंटर में परिवार कल्याण संघ का गठन किया जाता है। जिसके माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। जिससे महिलाओं में कौशल विकास किया जा सके और वे आत्मनिर्भर बन सके। संगठन के द्वारा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई, पाक कला, कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है।
सीआरपीएफ का ग्रुप केंद्र एक मानक और सर्वश्रेष्ठ ग्रुप केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए किये जायेंगे सारे प्रयास– उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार
इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक विषयों पर व्याख्यान सत्र का भी आयोजित होता है। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ग्रुप केंद्र परिसर में रहने वाले सभी परिवार को अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा और बेहतर भौतिक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सीआरपीएफ का ग्रुप केंद्र एक मानक और सर्वश्रेष्ठ ग्रुप केंद्र के रूप में स्थापित हो सके।
समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण ‚अनुशासन होगा कम्पलसरी
कहा कि सीआरपीएफ में तैनात किसी जवान या उसके परिवार के लोगों को कोई समस्या होने पर तत्कान संठन के माध्यम से इसका निदान किया जाएगा। हालांकि परिसर में अनुशासन को बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। इसका सभी को निष्ठा पूवर्क पालन करना होगा। इस दौरान संगठन की अध्यक्ष प्रीति, कमान्डेंट श्याम सुंदर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।