[smartslider3 slider=”4″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

  • शोक संवेदना ब्यक्त करने के लिए उमड़ा जन सैलाब
  • जनप्रतिनिधी प्रसासनिक अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिजनों को बंधाया ढांढस
  • बुद्ववार को अल सुबह करीब 05 बजे उन्होंने अंतिम सांस

नौगढ‚चंदौली। लोकसभा 80 रावर्ट्सगंज (सोनभद्र) के सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी 60 वर्ष मंगलवार को सायंकाल थाना क्षेत्र के मझगाई पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जाने पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख टा्मा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।जहां पर ईलाज के दौरान बुद्ववार को अल सुबह करीब 05 बजे उन्होंने अंतिम सांस लिया।

क्षेत्र में शोक की लहर‚जन सेवक के दर्शन को उमडा सैलाब

जिसकी खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर ब्याप्त हो गई।
अपने दिलो अजीज जन सेवक का अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

[smartslider3 slider=”7″]

परिजनों रिस्तेदारों शुभचिंतकों के करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखें हुई नम

परिजनों रिस्तेदारों शुभचिंतकों के करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखें नम सी हो गई।
शोक संवेदना ब्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से विधायक चकिया कैलाश आचार्य विधायक छानबे विधानसभा मिर्जापुर रिंकी कोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशी नाथ सिंह मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी पूर्व ग्राम प्रधान प्रभुनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य साधोशरण जायसवाल ईत्यादि सहित उपजिलाधिकारी आलोक कुमार खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव शामिल रहे।

सांसद प्रतिनिधि के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

मृतक सांसद प्रतिनिधि के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ राजू केशरी की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि द्रारा किए गए सामाजिक कार्यों व जन सेवा तथा ईमानदार छवि की चर्चा हर ओर जारी रही।