• पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा
  • सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने उत्कृष्ट लेखनी के लिए दर्जनों पत्रकारों को किया सम्मानित
  • प्रचंड गर्मी व तपती दोपहरी में भी मौजूद रहकर पत्रकारों ने कार्यक्रम को बनाया ऐतिहासिक

:

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोंनभद्र। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर स्थित होटल डिजायर सभागार में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया(न्यास) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने और संचालन गीतकार कवयित्री डॉ रचना तिवारी ने किया। जनपद सोंनभद्र सहित आसपास जिलों के सैकड़ो पत्रकारों ने प्रचंड गर्मी व तपती दोपहरी में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। वही आयोजक मंडल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित कर उन्हें राष्ट्रहित में अपनी लेखनी की धार प्रवाहित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम का शुभारम्भ वीणावादिनी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ

कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात गीतकार डॉ रचना तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना करके गोष्ठी की विधिवत शुरुआत की गई। फिर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिला संरक्षक एवं सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार,अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने आए हुए अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इसके बाद कर्यक्रम के आयोजक मीडिया फोरम ऑफ इंडिया एवं भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सर्वेश श्रीवास्तव, पंकज देव पांडेय , प्रमोद गुप्ता, ज्ञानदास कनौजिया, राम अनुज धर द्विवेदी, जीके मदान, अजय जोहरी, तालिब अंसारी द्वारा मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के तरफ से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर मंचासीन सभी अतिथियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि वाराणसी से हिंदी दैनिक समाचार पत्र जागरूक एक्सप्रेस के संपादक इंदूभूषण जायसवाल ने अपने शानदार उदबोधन से पत्रकारों को पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

पत्रकारों को कभी भी अपनी लेखनी से समझौता नही करना चाहिए

वही अति विशिष्ठ अतिथि के रूप मंच पर विराजमान चेन्नई से पधारे डॉ सुंदर श्याम दुबे ने वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता की जटिलताओं पर अपने गूढ़ विचार रखे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गाजीपुर से चलकर आए प्रोफेसर डां संजय चतुर्वेदी ने पत्रकार और पत्रकारिता पर बहुत ज्ञानवर्धक विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों को कभी भी अपनी लेखनी से समझौता नही करना चाहिए।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

पत्रकारिता ही सच्ची समाज सेवा–पुष्कर

मुख्य वक्ता एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर ने पत्रकारिता को सच्ची समाज सेवा बताया। इसी प्रकार मंच पर मौजूद विशिष्ठ अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर मिश्र, अमरेश मिश्र,नईम गाजीपुरी,बृजेश पाठक ने भी हिंदी पत्रकारिता पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। इसके अलावा गोष्ठी में आए हुए पत्रकारों में, शेख जलालुद्दीन, मस्तराम मिश्र, सरिता गिरी, कमाल अहमद, किशन पांडेय,जूही खान, सलीम हुसैन,राजेश कुमार सिंह आदि पत्रकारों ने भी
विषय पर अपने विचार रखे।

लेखनी से उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किये गये कलमकार

कार्यक्रम में आमंत्रित दर्जनों पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिवक्ताओ के हित काम करने वाली राष्ट्रीय संगठन सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र एवं सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ इकाई घोरावल के अध्यक्ष अधिवक्ता/पत्रकार रामानुज धर द्विवेदी द्वारा अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह और डायरी व लेखनी देकर सम्मानित किया गया। अंत मे कार्यकम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी सोनभद्र के पत्रकारों के चाचा जी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व पत्रकारों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार ज्ञापित किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के बने ए साक्षी

इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार जुल्फेकार हैदर, विनय कुमार सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, अमित मिश्रा, विकास द्विवेदी संगम पांडेय, विवेक पांडेय, विमल अग्रवाल, दीपक केशरवानी, इमरान बक्शी, प्रभात सिंह चंदेल,अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, जगत नारायण विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, अशोक कुमार, मोइनुदीन मिंट. इमरान बक्शी, राकेश सिंह चंदेल,ओम प्रकाश रावत अनिल द्विवेदी, किशन पांडेय, संतोष नागर, कमाल अहमद, संतोष मिश्रा, समर नफीस, वकील खान, सिराज अहमद, रमेश सिंह, रविंद्र गुप्ता समेत सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।