[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली । ओयरचक गांव में रविवार को एक पेड़ पर तेंदुआ को देख ग्रामीण भयभीत हो गए। खेत में काम करने गए किसान तेंदुए को देख उल्टे पांव भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में ग्रामीणों की भीड़ देख तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास से झाड़ियों में घुस गया। गांव में तेंदुआ दिखने के बाद से ग्रामीण भयभीत है। लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को सूचना दी है।

ओयरचक गाँव है बिहार की सीमा के पास ‚इसके पहले हिरन व अन्य जानवर भी देखे गये है

आपको बता दें कि ओयरचक गांव बिहार बार्डर के समीप है। इस गांव के आसपास का इलाका काफी सुनसान माना जाता है। ऐसे में इस इलाके में हिरन सहित अन्य जानवर अक्सर देखे जाते है। वहीं रविवार को गांव के बाहर एक निजी ट्यूबवेल मशीन के समीप एक कांटेदार पर एक तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में भय की स्थिति है। ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ बड़े इत्मिनान से पेड़ की डालियों के बीच आराम फरमा रहा था।

[smartslider3 slider=”4″]

पेड़ के ऊपर निगाह पड़ने के बाद लोगों के हाथ पांव फूले भगे उल्टे पाँव

इसी बीच गांव के कुछ किसान खेत में काम करने के बाद पेड़ की छांव में आराम करने के लिए पहुंच गए। परन्तु अचानक पेड़ के ऊपर निगाह पड़ने के बाद लोगों के हाथ पांव फूल गए और उल्टे पैर मौके से भाग खड़े हुए। तेंदुआ आने की सूचना धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और मौके से कुछ दूर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

तेंदुआ जैसा दिखने वाला दूसरा जंगली जानवर‚जिसे फीस कैट के नाम से पुकारा जाता है

लोगों को देख तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास भी झाड़ियों में घुस गया। ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह ने बताया कि वन विभाग के अफसरों के तेंदुआ को पकड़ने के लिए सूचना दिया गया है। अब टीम के मौके पर आने का इंतजार किया जा रहा है।

डीएफओ रणवीर मिश्र ने बताया कि तेंदुआ जैसा दिखने वाला दूसरा जंगली जानवर था। जिसे फीस कैट कहते हैं। यह तेंदुएं की ही प्रजाति का होता है।