• सरिता गिरी का परिश्रम लाया रंग, राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरी!
  • महा सम्मेलन में पत्रकार गौरव अवार्ड से दर्जनों किए गए सम्मानित

विशेष संवाददाता

सोनभद्र। जनपद के ऊर्जा नगरी ओबरा परिक्षेत्र के एक होटल सभागार में बीते दिनों धर्म, संस्कृति, अध्यात्म, समाज सेवा और पत्रकारिता से जुड़ी सरिता गिरी नामक नारी शक्ति द्वारा ‘पत्रकार गौरव अवार्ड महासम्मेलन’ का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया।

सम्मेलन को सफल बनाने में रहा युवा पत्रकारों व कलकारों का विशेष योगदान

उक्त आयोजन में जहां सोनांचल के कुछ युवा पत्रकारों और समाजसेवियों ने कार्यक्रम की संयोजिका सरिता गिरी के इस साहसिक कार्य योजना को सफल बनाने में साथ देकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया वही कुछ मीडिया से जुड़े कलमकार कार्यक्रम को असफल करने की कूट रचित रचना भी रचने मैं पीछे नहीं रहे। बावजूद इसके सरिता गिरी की दृढ़ इच्छाशक्ति व आध्यात्मिक परिसंकल्पना और जनपद के विभिन्न अंचलों से पत्रकारों और समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पत्रकार गौरव अवार्ड महासम्मेलन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

देश के कोने कोने से आये विद्वतजनों ने राष्ट्र उत्थान में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को किया रेखांकित


गौरतलब हो कि महासम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि अयोध्या, गुजरात, दिल्ली और इंदौर से पधारे हिंदू सनातन संस्कृति के संवाहक आध्यात्मिक संतो स्वामी आनन्द महाराज ,श्री महंत पूज्य जन्मेजय शरण जी,महास्वामी श्रीमद धर्मदत्त जी महाराज, एवम भाजपा के राष्ट्रीय नेता व अन्तर्राष्ट्रीय ग्लोबल एम्बेसडर एंड डायरेक्टर ऑफ पीस काउंसिल डॉ मुकेश साहू माहेश्वरी ने राष्ट्र उत्थान में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपनी लेखनी का प्रयोग करने हेतु पत्रकारों को किया आदेशित

आध्यात्मिक संतो ने वेद पुराण,महाभारत और श्री रामचरितमानस जैसे धर्म ग्रंथों का उल्लेख करते हुए देशकाल और समाज की संरचना में निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपनी लेखनी का प्रयोग करने हेतु पत्रकारों को आदेशित भी किया।
इस दौरान महासम्मेलन की संयोजिका सरिता गिरी एवं कार्यक्रम के अन्य सहयोगियों द्वारा संत महात्माओं का जोरदार स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया गया।

मंच पर श्रीराम दरबार की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

मंच पर श्रीराम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिनकी संत महात्माओं ने पूजा अर्चना कर आरती उतारी तो जय श्रीराम के उद्घोष से सभागार गुंजायमान हो उठा। इस दौरान रविंदर सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा संगीत में भजन का गायन किया जाता रहा जिसे सुनकर लोग आनंदित होते रहे। आध्यात्मिक संत महात्माओं के सभागार में प्रवेश करते ही दर्शक दीर्घा में उपस्थित जन समुदाय ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। संतो द्वारा श्री राम दरबार के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर महासम्मेलन का शुभारंभ किया गया। आध्यात्मिक संतो एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका सरिता गिरी द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

पत्रकार गौरव अवार्ड की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को सम्मानित कर


महासम्मेलन में पत्रकार गौरव अवार्ड की शुरुआत आध्यात्मिक संतो के कर कमलों द्वारा सर्वप्रथम जनपद के वयो वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को अंगवस्त्रम ओढा और पुष्प हार पहना कर, स्मृति चिन्ह और पत्रकार गौरव अवार्ड देकर अभिनंदित किया गया। जिस समय श्री द्विवेदी को संतो द्वारा सम्मानित किया जा रहा था उस समय पत्रकारों से भरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी के बाद पत्रकारों को पत्रकार गौरव अवार्ड से सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हो गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जनपद की ख्याति लब्ध कवयित्री गीतकार डॉ रचना तिवारी ने किया।

दर्जनों कलमकार पत्रकार गौरव अवार्ड से किए गए सम्मानित

सोनांचल के विभिन्न अंचलों से एवं आसपास के जनपदों से कार्यक्रम के साक्षी बने वरिष्ठ पत्रकार एमएम खान, दीपक कुमार केसरवानी, संतोष नागर, विवेक पांडेय, राकेश शरण मिश्र, उपेंद्र तिवारी, विष्णु गुप्ता, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, मोइनुद्दीन मिंटू, पंकज देव पांडेय, आलोक तिवारी, संजय श्रीवास्तव, इमरान वक्सी, रमेश सिंह कुशवाहा, अजीत सिंह, मिथिलेश भारद्वाज, सत्यदेव पांडेय, हाजी सलीम हुसैन, वकील अहमद, अशोक कनौजिया समेत दर्जनों पत्रकार गौरव अवार्ड से सम्मानित किए गए।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow