खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । एसपी अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही के आरोप में धानापुर और धीना थाने के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में मुकदमा लिखने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। एसपी ने जफरपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह धानापुर और सत्नेद्र कुमार धीना थाने के प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी दी है। एसपी के सख्त रुख के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है।
लड़की को अगवा करने के मामले में धानापुर व धीना पुलिस की ओर से पीड़ित पिता को थाने पर दौड़ाना पड़ गया भारी
लड़की को अगवा करने के मामले में धानापुर व धीना पुलिस की ओर से पीड़ित पिता को थाने पर दौड़ाना भारी पड़ गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई और धीना व धानापुर थाना प्रभारियों निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता ने शिकायती पत्र दिया कि उसकी लड़की कोई लड़का भगा ले गया है। पीड़ित धीना इंस्पेक्टर के पास शिकायत लेकर गया तो उसे उसका घर धानापुर थाना में होने की बात कहकर लौटा दिया गया। धानापुर में गया तो घटना स्थल धीना क्षेत्र में होने की बात कहकर लौटा दिया गया।
किशोरी कमालपुर कस्बा में पढ़ने जाने के दौरान हो गई थी गायब
बता दें कि पिछले दिनों धानापुर थानाक्षेत्र की एक किशोरी कमालपुर कस्बा में पढ़ने जाने के दौरान गायब हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के लिए धीना और धानापुर थाने का चक्कर लगाता रहा। दोनों ही थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करते रहे। अंत में किशोरी के पिता ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई।
धीना थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज और धानापुर प्रभारी विजय बहादुर को कर दिया निलंबित
एसपी ने गंभीर प्रकरण में लापरवाही बरतने पर धीना थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज और धानापुर प्रभारी विजय बहादुर को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि फरियादियों की समस्याओं को सुनने और निस्तारण में किसी प्रकार की हिलाहवाली क्षम्य नहीं है। धानापुर और धीना थाने के प्रभारियों को निलंबित करने के साथ नए प्रभारियों को तैनात कर दिया गया है।
CO आशुतोष को मिली चकिया और नौगढ़ सर्किल की जिम्मेदारी
पुलिस लाइन में तैनात रहे सीओ आशुतोष को चकिया और नौगढ़ सर्किल की जिम्मेदारी मिली है। एसपी के मुताबिक, चकिया सीओ रघुराज की ड्यूटी वाराणसी के जी-20 में लगाई गई है। जबकि नौगढ सीओ 15 दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को मुकम्मल रखने के लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने चकिया और नौगढ़ सर्किल की कमान आशुतोष को दिया है।