खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
अधिकारियों/ क्रेता व विक्रेताओं को जेम पोर्टल से संबंधित कार्यवाहियों से अवगत
लखनऊ से आए विशेषज्ञ ओंकार सिंह व राहुल सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ क्रेता व विक्रेताओं को जेम पोर्टल से संबंधित कार्यवाहियों के विषय में बताया गया। कार्यशाला के दौरान जेम पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं/उत्पादों की खरीद एवं विक्रय तथा सेवाओं के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों/जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड क्रेता एवं विक्रेताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया ।
सरकारी विभागों द्वारा सामानों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य
इस दौरान प्रशिक्षण कर्ताओं द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं विक्रेताओं के जिज्ञासाओं व समस्याओं के समाधान भी किये गए। जिससे पोर्टल द्वारा सामानों खरीद एवं विक्री में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उल्लेखनीय है कि सरकारी विभागों द्वारा सामानों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से किये जाने के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न शासनादेश निर्गत किए गए हैं।
इस अवसर उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य विभागीय अधिकारी/ विक्रेतागण उपस्थित रहे।