- 635 अंक प्राप्त कर परिवार व गांव का नाम किया रोशन
- श्वेता सिंह उन लोगों के सवाल का मुकम्मल जवाब है जो आज भी लड़का-लड़की में भेद हैं करते
पहले दो प्रयासों में मिली सफलता मनमुताबिक नहीं होने के कारण दाखिला नहीं लिया, लेकिन तीसरे प्रयास में अच्छे अंक व रैंक हासिल करने में रही सफल
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जनपद के शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के भुड़कुड़ा की श्वेता सिंह उन लोगों के सवाल का मुकम्मल जवाब है जो आज भी लड़का-लड़की में भेद करते हैं। लड़कों की चाह को प्राथमिकता देते हैं। श्वेता सिंह ने हाल में जारी हुए नीट की परीक्षा को न केवल पास किया, बल्कि इतने उम्दा अंक अर्जित किए कि उनका पूरा परिवार व गांव खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही चिकित्सक बनने के अपने लक्ष्य को निर्धारित किया और उसे पाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ जुट गई। पहले दो प्रयासों में मिली सफलता मनमुताबिक नहीं होने के कारण उन्होंने दाखिला नहीं लिया, लेकिन तीसरे प्रयास में अच्छे अंक व रैंक हासिल करने में सफल रही।
समय आ गया है कि समाज बेटा-बेटी में फर्क करने के सोच को बदले
उनकी इस सफलता की जानकारी होने ही परिवार के लोग खुशी से गदगद हो उठे। परिवार के लोगों ने होनहार बेटी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। साथ ही पीठ थपथपा कर उनके परिश्रम व मेहनत को सराहा। श्वेता के पिता रमेश सिंह एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत है। उन्होने बताया कि बेटियां, बेटों से कम नहीं है। समय आ गया है कि समाज बेटा-बेटी में फर्क करने के सोच को बदले।
श्वेता सिंह ने नीट की परीक्षा में 720 अंकों में से 635 नंबर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन
श्वेता ने अपनी मेहनत से पूरे परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। यह पल हम सभी के लिए खुशियों भरा है। परिजनों ने बताया कि श्वेता सिंह ने नीट की परीक्षा में टोटल 720 अंकों में से 635 नंबर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। श्वेता ने नीट परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया रैंक 11553 हासिल किया। श्वेता ने बताया कि उन्होंने नीट की परीक्षा में तीसरी प्रयास में सफलता को हासिल की है। पहले भी दो बार परीक्षा दी थी लेकिन रैंक अच्छी नहीं होने के कारण एडमिशन नहीं लिया और फिर से परीक्षा को अच्छे अंक से उत्तीर्ण करने की तैयारियों में जुट गईी और इस बार परिणाम सभी के सामने है।