- पिता आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता
- पहले ही अटेम्प्ट में हुआ चयन ‚ CBSC से इन्टर में प्राप्त किया था 94 प्रतिशत
आशु पंडित की रिर्पोट
ख़बरी पोस्टनेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। बच्चों को माता-पिता से अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा मिले तो वे एक न एक दिन अपना नाम रोशन जरुर करते हैं, “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” ये लाइनें आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अरविंद त्रिपाठी के परिवार पर सटीक बैठती है । प्रवक्ता के पुत्र स्वतंत्र त्रिपाठी ने प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। स्वतंत्र ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली है।
पूरा परिवार फूले नही समा रहा‚बधाई देने वालों का लग रहा ताता
कुशीनगर जनपद के सरया गांव के मूल निवासी अरविंद त्रिपाठी आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं। अरविंद्र के बड़े पुत्र स्वतंत्र ने 2023 की इंटरमीडिएट की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 94% अंक प्राप्त किया था। वर्ष 2023 की नीट की परीक्षा में भी प्रथम प्रयास में ही स्वतंत्र ने सफलता अर्जित करते हुए अपना नाम रोशन कर दिया। स्वतंत्र का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कर लिया गया है।
बेटे की सफलता से पिता अरविंद त्रिपाठी माता विनीता त्रिपाठी और छोटा भाई यश राज त्रिपाठी फूले नहीं समा रहे। अरविंद और उनके पुत्र स्वतंत्र को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ।