अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव स्थित नेशनल हाईवे के किनारे गुल्ली पांडेय पोखरा के समीप निर्माणाधीन बंद मकान स्थित एक कमरा में मंगलवार की शाम सिर कटा नर कंकाल मिला। पुलिस नरकंकाल को जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा रही। वही पुलिस सालभर पहले का कंकाल बता रही है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर ‚चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव स्थित नेशनल हाईवे के किनारे गुल्ली पांडेय पोखरा के समीप एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार की देर शाम सिर कटा नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार उक्त कंकाल करीब एक वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है जिसका पोस्टमार्टम बी एच यू में कराया जायेगा। पी एम रिर्पोट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।ं
बंद निर्माणाधीन मकान में शव पाए जाने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली
रेमा गांव नेशनल हाईवे के किनारे गुल्ली पांडेय पोखरा के समीप मंगलवार की शाम क्षेत्रीय ग्रामीण टहल रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने पास ही निर्माणाधीन तालाबंद मकान में भीतर झांका तो उसे एक शव दिखाई दिया। जो काफी पुराना लग रहा था। बंद बगई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय मकान का ताला तुड़वाकर अंदर घुसे। जहां जमीन पर सिर्फ कंकाल पड़ा हुआ था। पुलिस उसे कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि कंकाल करीब एक वर्ष पुराना लग रहा है। मकान मालिक की जानकारी अभी तक नहीं हुई है। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। नर कंकाल की भी जांच की जाएगी।