पति ने पत्नी से भी डांस करने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बात कमरे में पंखे से उसका शव लटकता हुआ मिला।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। पति ने पत्नी से भी डांस करने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया। इससे गुस्साए पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बात कमरे में पंखे से उसका शव लटकता हुआ मिला। मामला बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज का है। विवाहिता के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
पत्नी के इंकार करने पर सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़
चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव सभा के महाराजगंज निवासी सूरज बिंद की शादी गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के लठिया गांव में गीता के साथ 23 मई 2018 में में हुई थी। इस दौरान इनकी दो पुत्रियां तीन वर्ष की आकृति और एक साल की अमृता है। सोमवार की रात परिवार में बर्थडे पार्टी था। पार्टी में डीजे भी लगा था। घर की औरतें व बच्चियां डांस कर रही थीं। तब सोनू बिंद अपनी पत्नी गीता को भी नाचने के लिए दबाव बनाने लगा । पत्नी के इनकार करने पर उसने सबके सामने गीता को थप्पड़ जड़ दिया।
नाराज गीता ने कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे झुल गई
जिससे नाराज हो कर गीता वहां से अपने कमरे में चली गयी। काफी देर तक नहीं लौटने पर जब परिजन उसे बुलाने गये तो देखा कि कमरे में गीता का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका हुआ है। यह देखकर चीख पुकार मच गया। रात में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर विनय सिंह ने ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मायके वालों का हत्या करने का आरोप
मंगलवार की सुबह क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किया। वहीं विवाहिता का मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने विवाहिता का हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस सोनू और उसके पिता को लेकर पूछताछ कर रही है। बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। विवाहिता के पिता साहब बिंद ने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री को प्रायः प्रताड़ित किया जाता था। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।