परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी मनोज और भागीरथ तीसरे आरोपी के साथ मिलकर छात्रा को उस घर में ले गए और फिर गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और मुख्य आरोपी एक-दूसरे को जानते थे, जो कॉल रिकॉर्ड से भी साबित होता है. अधिकारियों ने कहा कि मामले में दोनों कांस्टेबल की भूमिका की जांच की जा रही है.
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
बीकानेर।राजस्थान के बीकानेर में दलित युवती की रेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामले में नामजद दो आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है। बीकानेर में दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में राज्य सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई है।
कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को पूरे देश में शर्मसार किया- सीपी जोशी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को पूरे देश में शर्मसार किया है। गहलोत सरकार नहीं यह शर्मसार सरकार है। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली और आखिरी प्राथमिकता सिर्फ अपनी कुर्सी सुरक्षित रखना है। इसके चक्कर में उन्होंने पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था दांव पर लगा दी है।
दलित युवती के साथ रेप व मर्डर का मामला
दरअसल, बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित महिला के साथ रेप और मर्डर का मामला सामने आया है। इसमें दो पुलिसकर्मी आरोपी हैं। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। 20 साल की महिला से रेप कर उसे मारकर फेंक दिया गया। इस घटना के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। दो पुलिस कांस्टेबल के नाम शिकायत में सामने आए हैं, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले युवती को ले गये और रेप करने के बाद कर दिया मर्डर
खाजूवाला कस्बे में मकान में युवती का शव मिला है। मृतक युवती के परिजनों ने जिन युवकों पर शक जताया उन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। खाजूवाला पुलिस थाने के कांस्टेबल मनोज और भागीरथ पर आरोप हैं कि वे एक अन्य युवक के साथ दलित महिला को एक कमरे में ले गए और गैंगरेप करने के बाद मर्डर कर दिया। इस घटना के बाद मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी पुलिस अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत की है। पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी अपना ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा छोड़कर खाजूवाला पहुंच गए हैं।