मुकदमा दर्ज होते ही एलआईयू विभाग में खलबली
रामयश चौबे की रिर्पोट
महिला के साथ अश्लील अभद्र व्यवहार व घूस लेने का LIU के दरोगा पर आरोप
चंदौली जनपद के LIU इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के ऊपर मंडुआडीह थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि चंदौली में तैनात LIU विभाग में तैनात दरोगा रमेश चंद्र चौधरी की पत्नी सीमा चौबे ने मंडुवाडीह थाना में तहरीर दिया किे चंदौली जिले में तैनात LIU इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी मेरे पति LIU में तैनात दरोगा रमेश चंद्र चौबे से पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर नाम पर नाजायज पैसा मांगने का दबाव बना रहा था । जिसका पूरा साक्ष्य मेरे पति के पास मौजूद है।
LIU के दरोगा का सारा कृत्य हुआ CCTV में कैद
इसी वजह से अभितोष त्रिपाठी अपने लगभग 7 से 8 गुंडों के साथ शिवदासपुर स्थित आवास पर आ धमके तथा मकान को चारों तरफ से घेर लिया एवं घर के अंदर में अपने साथ लाए अज्ञात गुंडों के साथ ताका झांकी करने लगे। जब मेरे पति ड्यूटी कर घर वापस आए तो मेरे पति के साथ सभी घर के अंदर घुस गए। जबकि सारा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
BDO डिलीट करने से मना करने पर धमकी दी कि तुम्हारे पास एक ही पुत्र है
महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे पति रमेश चंद्र चौबे से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर लिए गए पैसे का बने वीडियो को तत्काल डिलीट करने का दबाव बनाने लगे। तभी मेरे पति ने कहा कि जबरदस्ती घर में घुसकर वीडियो मिटवाना अच्छी बात नहीं है। इस बात पर LIU इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी ने मुझे और मेरे पति को धमकाने लगा कि तुम्हारे पास एक ही पुत्र है मैं इसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा सकता हूं। और तुम्हारे पति की भी नौकरी छीन सकता हूं।
महिला का आरोप कि हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत
महिला ने आरोप लगाया है कि LIU इंस्पेक्टर ने मेरे पति और पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दिया हैए वही साक्ष्य मिटाने के लिए मेरी मोबाइल छीनने का एलआईयू इंस्पेक्टर ने प्रयास किया हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए मुझे बहुत जोर से धक्का दिया। धक्के की वजह से चोट भी आई हैए इसके बाद एलआईयू इंस्पेक्टर ने गंदी.गंदी अश्लील एवं अभद्र गालियां दी और मोबाइल को छीन लिया।
प्रेसर डालकर लिया मोबाइल का पासवर्ड
दबाव बनाकर मेरी मोबाइल का पासवर्ड लिया। पीड़ित सीमा चौबे ने एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के उपर और भी कई गंभीर आरोप लगाया हैए फिलहाल एलआईयू इंस्पेक्टर के विरोध गंभीर धाराओं 147‚ 452‚323‚504‚506‚201 ता०हि० में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही एलआईयू विभाग में खलबली मच गई है।