अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट
पहली बारिश में अकाशी बिजली की चपेट में आने से एक भैंस, दो गाय की भी मौत
शिकारगंज ‚चंदौली। कस्बा के ग्राम सभा हिनौती दक्षिणी के मुबारकपुर मौजा में बृहस्पतिवार की दोपहर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच अकाशीय बिजली कच्चे रिहायशी मकान पर गिरी जिसकी चपेट में आकर कमरे के अंदर मौजूद 8 लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं वह बच्चे भी शामिल हैं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हुई पुलिस ने घायलों को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां सभी का इलाज जारी है वह घटना की सूचना पर एसडीएम ज्वाला प्रसाद सीईओ रघुराज कोतवाल मिथिलेश तिवारी जिला चिकित्सालय में मौजूद रहे।
खपरैल के कच्चे मकान पर बरपा आकाशीय विजली का कहर
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकारगंज क्षेत्र के हिनौती दक्षिणी गांव के मुबारकपुर मौजा में स्थित खपरैल के कच्चे रिहायशी मकान पर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे मकान में मौजूद पूजा 15 वर्ष जानू 14 वर्ष विमला देवी 55 वर्ष रतन 12 वर्ष चंद्रमा 11 वर्ष रूबी 15 ज्योति 17 वर्ष विकास 20 वर्ष मौसम 6 वर्ष बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए आनन-फानन में सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
परिवार के ही आधे दर्जन तो वाराणसी से आई नाती भी झुलसी
मुबारकपुर गांव निवासी होरीलाल मल्लाह का परिवार बुधवार को अपने घर के बरामदे में परिवार बैठा था कि अचानक अकाशीय बिजली के कहर का शिकार हो गया। आकाशीय विजली घर में गिरते ही विमला देवी 58‚ ज्योति 19 ‚रूबी 17‚ जानू ‚तेरा रतन 11‚ चंद्रमा 15‚ मौसम 7 के साथ ही वाराणसी के चनुआसट्टी चित्तूपुर निवासी उनके नाती पूजा 19‚ विकास 16‚ झुलस गए जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
बोदलपुर में तीन पशु भी हुए आकाशीय विजली के शिकार
क्षेत्र में पहली बारिश में ही गरज – गरज के साथ अकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत
बोदलपुर के निवासी वकील यादव पुत्र स्वर्गीय राहुल यादव ने बताया कि का भौक्का बाध में दोपहर 1:00 बजे के लगभग अकाशी बिजली चमकने से दुधारू फेस की मौके पर मौत हो गई।
तहसील प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बलिया खुर्द के गढ़वा गांव के निवासी शंकर चौहान पुत्र स्वर्गीय शोभू चौहान ने बताया कि भौका बाध में ही दो गाय चारा खा रही थी इसी उपरांत अकाशी बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोगों ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है
मौके पर ग्राम प्रधान राम लाल यादव‚ प्रवीण कुशवाहा‚ पशु चिकित्सा विभाग की टीम एवं कस्बा के लेखपाल मौजूद रहे।