Khabari Post National News Network Chakia Chandauli. Varanasi News | Chandauli News | Uttar Pradesh | Bollywood | Films | Celebrity | TV Serials | Entertainment | Web Series | Latest Web Series and more
राष्ट्रीय व प्रदेश तथा जिले स्तर के मानवाधिकार के दिग्गजों का होगा जमावड़ा
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क चकिया‚चंदौली। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन जनपद इकाई चंदौली के तत्वावधान में 24 जून शनिवार को राष्ट्रीय सेमिनार (संगोष्ठी ) ‘‘जन कल्याण में मानवाधिकार की भूमिका‘‘ का आयोजन किया गया है। जिसमें भारतीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चन्द्रवंशी जी का आगमन हो रहा है। जिसमें मानवाधिकार की उपयोगिता की जानकारी लोगो को कराई जायेगी। मौजूुद मानवाधिकार के धुरंधर सीधा संवाद मौजूद सदस्यों व आम जन से करेंगे। इस कार्यक्रम में एक सत्र होगा सीधा संवाद का।
खबरी पोस्ट के यू ट्यूब चैनल व फेसबुक पर होगा सीधा प्रसारण
कार्यक्रम का आयोजन चकिया के शगुन लान के सभागार में किया जायेगा। जिसमें एक साथ देश व प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होगा। जानकारी कराते हुए जिला प्रभारी मिथिलेश पांडैय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अपने - अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले योध्दाओं को सम्मानित भी किया जायेगा। लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे वे अपने अधिकारों को जान सके। लोगों के पास संविधान द्वारा प्रदत्त काफी कुछ अधिकार है जिनका वह प्रयोग नही कर पाते और न ही उसकी जानकारी ही उन्हे है। ऐसे लोगो को सेमिनार के माध्यम से जागरूक किया जायेगा कि वे अपने अधिकार को जाने और उसका उपयोग करें। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिन में ठीक 11 बजे किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण खबरी न्यूज के यू ट्यूब चैनल व फेसबुक पर आप देख सकते है।