WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले के परस्पर तबादले के लिए भी पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा। सामान्य तबादलों में सफल न होने वाले शिक्षकों के लिए भी अपने जिले में जाने का यह सुनहरा अवसर होगा।

NIC जल्द ही लाइव करेगा पोर्टल‚ट्रांसफर के लिए

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को भेजे पत्र में कहा गया है कि एनआईसी जल्द ही एक जिले से दूसरे जिले के परस्पर तबादले के लिए पोर्टल लाइव करने जा रहा है। ऐसे में इससे संबंधित आवश्यक तैयारी पूरी कर लें। वहीं शिक्षकों को भी इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी व कागजात पूरा करने के लिए कहा गया है। इस क्रम में कुछ जिलों में आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

खाली पदों के सापेक्ष ही किए गए तबादले
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में गए एक से दूसरे जिले में किए गए तबादलों को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। विभाग ने कहा है कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद में खाली पदों के बिना तबादले किए गए हैं।

इसके पहले 16 हजार शिक्षकों को मिला था अपने घरों के पास जाने का तोहफा

शासन ने सोमवार को ही अपने घर से दूर नौकरी कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग के 16 हजार से अधिक शिक्षकों को अपने घर के पास जाने का तोहफा दिया था। विभाग ने लंबी कवायद के बाद एक जिले से दूसरे जिले में 16,614 शिक्षकों का तबादला किया है। 

इसके अनुसार 12,267 महिलाओं व 4347 पुरुष शिक्षकों को तबादला मिला है। इसमें असाध्य व गंभीर रोगी 1141, दिव्यांग 1122 व एक अभिभावक 393 शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने इससे पहले 2019-20 में शिक्षकों के तबादले किए थे। उस समय 26,563 शिक्षकों को इसका लाभ मिला था। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि तबादले के लिए भारांक के लिए गलत कागज लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनका तबादला निरस्त माना जाएगा। 

शिक्षा विभाग में भारी तायदात में किये गये अधिकारियों के तबादले

माध्यमिक शिक्षा विभाग में बुधवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए और प्रोन्नत अधिकारियों को नई तैनाती भी दी गई। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक जिलों के डीआईओएस भी बदले गए। प्रोन्नत हुए कृष्ण कुमार गुप्ता को अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा शिविर कार्यालय, सुरेंद्र कुमार तिवारी को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक निदेशालय व अजय कृष्ण द्विवेदी को अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) बनाया गया। वहीं संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा राम शरण सिंह को इसी पद पर वाराणसी, प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी प्रदीप कुमार को इसी पद पर लखनऊ, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती मनोज कुमार गिरी को उप शिक्षा निदेशक आगरा व संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

इसी तरह मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर प्रेम प्रकाश मौर्य को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी व उप शिक्षा निदेशक, निदेशालय प्रयागराज राकेश कुमार को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली बनाया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक और प्रोन्नत हुए एक दर्जन से अधिकारियों को डीआईओएस पद पर तैनाती दी गई।