खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के मार्गदर्शन में 06 जुलाई को जिला सेवायोजन कार्यालय व द्विवेदी आईटीआई चकिया के संयुक्त तत्वावधान मेंचकिया में द्विवेदी प्राईवेट आईटीआई परिसर अहिरौरा रोड, चकिया में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही है।
मेंले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा
मेले में Online तथा Ofline दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपना पंजीयन कराना होगा।इसके लिए उन्हे सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल पर ही उन्हें मेले सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी। तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बन्धित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते है।
रोजगार मेंले में प्रतिष्ठित कम्पनियों का होगा जमावड़ा‚मिलेगा बेरोजगारों को रोजगार
इस रोजगार मेले में जी 4एस, सेक्योर सल्यूसन‚ वाकरू इण्टरनेशनल, टाटा मोटर्स, गीगा कार्पसोल, कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूसन, जय भारत मारुती, एसबीआई लाईफ एन्सयूरेश, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन, मदर्शन सुमि वायरिंग इंडिया प्रालि ‚नवभारत फर्टिलाइजर, पीपल ट्री सहित लगभग 25 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हे रोजगार दिया जायेगा।
सभी अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज की चार फोटो लाना करें सुनिश्चित
मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुचना सुनिश्चित करेंगे।
शैक्षिक योग्यता. हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई व कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।