खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर। मंगलवार की दोपहर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी क्षेत्र के बट्ट कुंआ गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार महिला की मौत हो गई। उसके पति और दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हुए। सभी को मधुपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रूके हुए टैम्पों में पिछे से रोडवेज बस ने मारी टक्कर
मिर्जापुर निवासी चालक सुरेंद्र कुमार यादव मधुपुर कस्बे से सवारी लेकर मंगलवार की दोपहर में अहरौरा के लिए रवाना हुआ। बट्ट गांव के पास टेंपो रोककर वह एक सवारी को उतारने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने घायलों को पहुचाया हास्पीटल ‚ लेकिन तब तक …….हो चुकी थी मौत
आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचे और सूचना पुलिस काे दी। टेंपो सवार बंतरा निवासी धर्मेंद्र (35), उसकी पत्नी बेबी (30), पुत्री राधिका (5), पुत्र नितेश (6) और बट्ट गांव निवासी रमेश मौर्य, कनक शर्मा (30), तकिया निवासी एखलाक अहमद (40), बभनौली निवासी आदिल (35), टेंपो चालक सुरेंद्र कुमार यादव को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे सुकृत चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने सभी घायलों को मधुपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बेबी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर रफूचक्कर
चौकी प्रभारी ने बताया कि बेबी अपने पति और बच्चों के साथ अहरौरा स्थित मायके जा रही थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद रोडवेज बस लेकर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।