खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । जिले में सावन के पहले सोमवार को देखते हुए सड़क मार्ग पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। खासकर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों को सहूलियत के लिए पुलिस और यातायात विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में ज्यादातर वाहन एनएच-दो से अखरी बाइपास रोड से वाराणसी जाएंगे। वहीं, पड़ाव से राजघाट रोड पर 11 जुलाई तक सभी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।
सड़क मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार
बता दें कि सावन में सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में जल जढ़ाने के लिए हजारों लोग पैदल जाते हैं। इसके चंदौली और बिहार प्रांत के कांवड़ियों को जत्था होता है। कांवड़ियों के जत्थे में महिलायें, बच्चे, वृद्ध शामिल होते हैं। ऐसे में इनके सहूलियत के लिए सड़क मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है।
डीडीयू नगर के चकिया तिराहे का डायवर्जन‚ केवल ई रिक्शा को इन्ट्री
चंदौली जिला मुख्यालय की ओर से डीडीयूनगर की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों को अखरी बाइपास होते हुए वाराणसी की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा गोधना तिराहे से डीडीयू नगर जाने वाले वाहनों को भी वाया अखरी बाइपास से रवाना किया जाएगा। जबकि डीडीयू नगर के चकिया तिराहे से केवल ई-रिक्शा को नगर में एंट्री मिलेगी। इसके अलावा पड़ाव से राजघाट की ओर जाने वाले सभी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया है।
साहूपुरी से रामनगर की तरफ से पड़ाव का डायवर्जन
वहीं, साहूपुरी से रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को एफसीआई गोदाम के रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। रामनगर से आने वाले वाहनों को कटरिया से राजातलाब और गोधना की ओर भेजा जाएगा। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सावन के सोमवार के मद्देनजर कांवड़ियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए सभी मार्गों को डायवर्ट किया गया है। इसका पालन कराने के लिए सभी पिकेट प्वॉइंट पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।