त्रिनाथ पांडेय
पेयजल एवं स्वच्छता मिशन घर जल योजना अंतर्गत विकास खण्ड चकिया में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश हर घर जल योजना अंतर्गत आज जनपद चंदौली के विकास खण्ड चकिया में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शम्भू नाथ सिंह ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है बिना जल के जीवन संभव नहीं है ।
कार्यंशाला के माध्यम से गांव के आम जनमानस को पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति किया जा रहा जागरूक
यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु प्रताप ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित ये कार्यशाला पेयजल और स्वच्छता को लेकर के है जिसके माध्यम से गांव के आम जनमानस को पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा । सहायक विकास अधिकारी (प0)ने पानी की महत्ता के बारे में बताया कि पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके ।
हर साल लाखों की संख्या में बच्चों की मौत डायरिया जैसी जल जनित बीमारीयो से
वरिष्ठ ट्रेनर नीलेश पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दूषित जल से होने वाली बीमारियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि हर साल लाखों की संख्या में बच्चों की मौत डायरिया जैसी जल जनित बीमारीयो से होती है वही एक करोड़ से अधिक लोग कैंसर जैसी बीमारी से प्रभावित होते हैं तथा साथ ही 2 करोड़ से अधिक लोग त्वचा रोग जैसी बीमारियों से प्रभावित होते हैं 50 लाख से अधिक लोग जल जनित बीमारियों से मौत के मुंह में समा जाते हैं।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलने वाला जल हर तरीके से स्वच्छ एवं सुरक्षित
ऐसे में स्वच्छ पेयजल की महत्ता बढ़ जाती है जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलने वाला जल हर तरीके से स्वच्छ एवं सुरक्षित है जिस तरीके से हम पानी का दोहन कर रहे हैं आने वाले समय में भारत के भी कई शहर दक्षिण अफ्रीका केपटाउन शहर की तरह हो जाएंगे जबकि हम सबको पता है कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है फिर भी हम जिस तरीके से इसका दुरुपयोग कर रहे हैं आने वाले भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है
स्वभाव में परिवर्तन के लिए क्षमता वृद्धि तथा आईसी की गतिविधियां की जा रही संचालित
सन्तोष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाली तीनों गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लोगों के स्वभाव में परिवर्तन के लिए क्षमता वृद्धि तथा आईसी की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जो उनके मानवीय व्यवहार में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ,आगनवाड़ी,आशा के साथ गॉव के लोग मौजूद रहे।