Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

ऐसे डाक्टरों में मचा हडकम्प जो बिना बताये गायब रहते थे और बेतन लेते रहते

प्रदेश में बिना बताए 742 डॉक्टर गायब हैं। इन सभी पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। शासन की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आयोग की ओर से चयनित होने वाले डॉक्टर अस्पताल पर जाने के लिए सहमति देते हैं, लेकिन वहां कुछ दिन रहने के बाद गायब हो जाते हैं। जहा पर प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पताल, सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लगातार तैनाती की जा रही है।

विभाग द्वारा 2010 से लेकर 2022 तक के बीच चयनित डाक्टरों की तैयार की गई सूची‚5 वर्ष से अधिक समय से लापता डाक्टरों की बर्खास्तगी प्रारम्भ

स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ष 2010 से लेकर 2022 के बीच चयनित होने वाले डॉक्टरों की सूची तैयार की गई। इसमें करीब 742 डॉक्टरों के नाम आए हैं। ये लंबे समय से बिना सूचना दिए गायब हैं। इन सभी को तीन बार नोटिस भेजी गई। इसके बाद भी उनहोंने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में जो डॉक्टर पांच साल से अधिक समय से गायब हैं, उनकी बर्खास्तगी शुरू हो गई है।

कई बिना ड्यूटी निकाल रहे वेतन
जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि कई डॉक्टर ड्यूटी नहीं कर रहे हैं, लेकिन सीएमओ कार्यालय से सांठगांठ करके वेतन लेते रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों और सीएमओ कार्यालय की गतिविधियों की नए सिरे से जांच भी शुरू करा दी गई है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow