लुटेरों के कब्जे से लूट का सामान 01 अदद सोने की चेन ‚02 अदद सोने की अंगुठी ‚02 अदद मोबाइल फोन व नगद रूपया 20000 बीस हजार‚ सहित 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस बरामद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।थाना क्षेत्र के डिलबगरा पहाड़ी पर असलहा दिखाकर राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार व 01 अन्य को भयभीत कर हुयी लूट के मामले FIR दर्ज होने के 08 घंटे के भीतर पुलिस ने सक्रियता दिखाकर लूट के सामान के साथ 04 की संख्या में संलिप्त रहे लूटेरों को लेड़हां मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस की भी बरामदगी हुयी है।
थानाध्यक्ष के अनुसार मुखवीर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि लूट की घटना होने की जानकारी मिलते ही पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था।जिसमें बुद्ववार को अल सुबह मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के लेड़हां मोड़ के समीप जंगल की आड़ में बैठे सभी लूटेरों रूपेश सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना/कोतवाली चकिया व मनोज कुमार गोबिंद चौहान सूरज साहनी सभी निवासी ग्राम लौवारी खुर्द थाना नौगढ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरों के कब्जे से लुटे गये सामानों की हुई बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी मे उनके कब्जे से लूट का सामान 01 अदद सोने की चेन 02 अदद सोने की अंगुठी 02 अदद मोबाइल फोन व नगद रूपया 20000 बीस हजार सहित 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने पर लाकर के की गयीं पूछताछ में बताया गया कि लूट का सामान को बेचने व दूसरी जगह लूट करने के लिए योजना बना रहे हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा इनकी भी रही मौजूदगी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज चन्द्रप्रभा लल्लन राम बिंद‚कां.रोहित यादव बबुंदर रबीन्द्र कुमार श्यामशक्ति सिंह शामिल रहे।
आइए जानते है पूरा घटनाक्रम और चार दिन बाद FIR का दर्ज होना
राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार रामजनम जाबाज व 01 अन्य को बीते शुक्रवार असलहा दिखाकर भयभीत करके सोने की चेन 02 अंगुठी 02 मोबाइल फोन व 20000 रूपया की हुयी लूट के मामले में पुलिस ने घटना के 04 दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर 04 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बीते शुक्रवार को रात्रि साढे आठ बजे की घटना
इस बारे में बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को रात्रि करीब 8.30 बजे चकिया कोतवाली क्षेत्र के कुसहीं-करवंदिया शिकारगंज से बिरहा गाकर अपने नौगढ स्थित घर वापस आ रहे राष्ट्रीय लोकगायक रामजनम जाबाज की स्कार्पियो वाहन यू पी 67 यम 8787 का अगला टायर रास्ते में चकिया नौगढ मार्ग पर डिलबगरा पहाड़ी उतरते समय पंचर हो जाने हो गया।
जिसका टायर बदलने के दौरान 04 नकाब पोश बदमाशों ने असलहा दिखाकर रामजनम जाबाज व हारमोनियम वादक नन्दलाल को भयभीत कर जंगल में ले जाकर 01 सोने की चेन 02 अंगुठी 02 मोबाइल फोन तथा 20000 रूपया नगद छीन लिया था।
हाला कि पुलिस ने तहरीर में विलम्ब का कारण गायक के कार्यक्रम में बीजी होना बताया
उसी समय मार्ग पर एक पिक अप वाहन आ जाने से बदमाश लूटपाट कर जंगल में भागने मे सफल हो गये।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय लोकगायक रामजनम जाबाज ने बीती रात तहरीर देकर के घटना का जिक्र कर सूचना देने मे हुए 04 दिनो का विलंब का कारण बिहार राज्य में बिरहा का कार्यक्रम होना बताया है।
तहरीर के आधार पर 04 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर के मुखबिरों को सक्रिय कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।