WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। स्थानीय गाँधी पार्क में मानस प्रेम यज्ञ समिति के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।। शोक सभा में नगर की प्रतिष्टित व सम्मानित समाजसेवी व आदर्श जन चेतना समिति की संरक्षिका डा0गीता शुक्ला के पतिदेव ओंकारनाथ तिवारी की बीमारी के बाद हुई 6 जुलाई की मौत पर ब्रह्मलीन आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना ब्यक्त की गई।और कहा कि ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान व सदगति प्रदान करे।

बेटे ने आखिरी सांस तक कराया इलाज‚ सभी लौकिक क्रियाएं वाराणसी स्थित आवास से

वक्ताओंं ने कहा कि क्षेत्र में मदर टेरेसा कही जाने वाली डा0शुक्ला के पति की आकस्मिक मौत से उनके परिवार के ऊपर जो संकट आ पडा है भगवान उससे लडने के लिए उनके परिवार को ताकत प्रदान करे। बता दे कि ओंकारनाथ तिवारी ने अपने पिछे अपना भरा पूरा परिवार छोडा है जिसमें उनके एक मात्र पुत्र शरद तिवारी जो अमेरिका में साफ्टवेयर इंजीनियर है और तीन पुत्रियां जो अपने -अपने घर राजी खुशी व अमन चैन से है। वही पिता की तबीयरत खराब की खबर सुनकर पुत्र शरद तिवारी ने आनन फानन में अमेरिका से वापस आ गये और अपने पिता की आखिरी सांस तक दवा इलाज कराया और मरने पर उनका क्रिया कर्म भी पूरी रिति रिवाज के साथ कर रहे है। वही बता दे कि पूरी लौकिक क्रिया डा0शुक्ला के वाराणसी स्थित आवास से की जा रही है। जिसमें दसवा 16 जुलाई व ब्राह्मण भोजन 19 जुलाई केो सामने घाट स्थित शिवगंगा वाटिका लंका वाराणसी से सम्पन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी उनके पुत्र शरद तिवारी ने दी।

शोक सभा में इनकी रही मौजूदगी

शोक सभा में चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व गणमान्य नागरिकों में कैलाश जायसवाल‚प्रदीप श्रीवास्तव एड0 ‚अवधविहारी मिश्रा‚ रामकिंकर राय‚ विजयानन्द दूबे‚ मनोज द्विवेदी मधुर‚ रामदुलारे गोंड‚ प्रकाश गोंंड‚ जनार्दन मद्देशिया‚रामंचन्द्र पांडेय‚रामअवध पांडेय‚अनुराग जायसवाल ‚केशरी नन्दन सहित कई लोग मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow