मामला नौगढ के भा ज पा के मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी को मोबाइल पर गाली दिये जाने पर मचा बवाल‚पुलिस जुटी छानबीन में
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी को मोबाइल पर गाली दिए जाने के मामले में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) के विरुद्ध नौगढ थाने में तहरीर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
इस बारे में बताया जाता है कि क्षेत्र में पेयजल के लिए आरक्षित भैसौड़ा बांध का पानी की आपूर्ति किए जाने के लिए लगा मोटर काफी दिनो से जल गया है।जिससे पेयजलापूर्ति बाधित होने की जानकारी क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य को मिलने पर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करके जिलाधिकारी चन्दौली को पत्र प्रेषित किया था।
फिर भी अधिशासी अभियंता ने इस पर कोई पहल नहीं किया।
पेयजल की समस्या ब्याप्त होने से लोगों को गंदा व दूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा
क्षेत्र में पेयजल की समस्या ब्याप्त होने से लोगों को गंदा व दूषित पानी का सेवन करना पड़ रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने अधिशासी अभियंता जलनिगम(ग्रामीण) को सी यू जी नंबर मोबाइल पर फोन करके इस बारे में जानकारी चाहा तो जबाब मिला कि नौगढ क्षेत्र में करीब 200 लोगों के नाम से जल कल का कनेक्शन दिया गया है।जिनके यहां जल कर बकाया होने के कारण जले हुए मोटर को नहीं बनवाया जा सकता है।
आखिर क्यों भडक गये अधिशासी अभियंता ? और खो बैठे आपा
पेयजल की गंभीर समस्या का हवाला देकर सुविधा मुहैया कराने व प्रावधानों के तहत वसूली अभियान संचालित करने को मोबाइल पर कहे जाने पर अधिशासी अभियंता भड़क कर गाली देने लगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने नौगढ थाने में तहरीर देकर के अधिकारी अभियंता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है।
उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपों की जांच पड़ताल की जा रही है।जिसमें आरोप पुष्ट होने पर आरोपी अधिशासी अभियंता जलनिगम(ग्रामीण)के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।